ETV Bharat / sports

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के पहले दौर में बाहर हुए बोपन्ना और शापोवालोव - Rohan Bopanna

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट के पहले दौर में 2019 में यूएस ओपन के उप विजेता मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस से 4-6 6-7(1) से हार झेलनी पड़ी.

Rohan Bopanna, Denis Shapovalov
Rohan Bopanna, Denis Shapovalov
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 12:53 PM IST

न्यूयार्क: कोविड-19 के कारण पांच महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके साथी डेनिस शापोवालोव को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के पुरुष युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

बोपन्ना और शापोवालोव को इस 42,22,190 डॉलर इनामी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के पहले दौर में 2019 में यूएस ओपन के उप विजेता मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस से 4-6 6-7(1) से हार झेलनी पड़ी.

Rohan Bopanna, Denis Shapovalov
वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन

बोपन्ना का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच था. वह पिछले साल इंडियन वेल्स मास्टर्स के बाद लगातार शापोवालोव के साथ जोड़ी बना रहे हैं.

उन्होंने से कहा, "यह काफी करीबी मैच था और ईमानदारी से कहूं तो पांच महीने बाद सीधे टूर्नामेंट में उतरकर हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं संतुष्ट हूं. हम बहुत अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे थे. हम अब अगले कुछ दिन यूएस ओपन की तैयारी करेंगे." यूएस ओपन न्यूयार्क में 31 अगस्त से शुरू होगा.

Rohan Bopanna, Denis Shapovalov
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव

इसके अलावा कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण दो महीने पहले तक बमुश्किल चल फिर पाने वाले ग्रिगोर दिमित्रोव ने अपना पहला मैच जीता लेकिन उनके लिये परिणाम अधिक मायने नहीं रखता.

बुल्गारिया के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने फ्रांस के उगो हंबर्ट को 6-3, 6-4 से हराया.

इस बीच इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा और सोफिया केनिन के अलावा 2017 की यूएस ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफन्स भी बाहर हो गयी.

पिलिसकोवा को रूस की वेरोनिका कुद्रेमेतोवा ने 7-5, 6-4 से जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन को फ्रांस की एलिज कोर्नेट ने 6-1, 7-6 (7) से हराया. स्टीफन्स को कारोलिना गर्सिया के हाथों 6-3, 7-6 (4) से हार झेलनी पड़ी.

दिमित्रोव को जून में क्रोएशिया और सर्बिया में नोवाक जोकोविच द्वारा आयोजित प्रदर्शनी श्रृंखला में भाग लेने के दौरान कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाया गया था.

न्यूयार्क: कोविड-19 के कारण पांच महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके साथी डेनिस शापोवालोव को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के पुरुष युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

बोपन्ना और शापोवालोव को इस 42,22,190 डॉलर इनामी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के पहले दौर में 2019 में यूएस ओपन के उप विजेता मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस से 4-6 6-7(1) से हार झेलनी पड़ी.

Rohan Bopanna, Denis Shapovalov
वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन

बोपन्ना का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच था. वह पिछले साल इंडियन वेल्स मास्टर्स के बाद लगातार शापोवालोव के साथ जोड़ी बना रहे हैं.

उन्होंने से कहा, "यह काफी करीबी मैच था और ईमानदारी से कहूं तो पांच महीने बाद सीधे टूर्नामेंट में उतरकर हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं संतुष्ट हूं. हम बहुत अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे थे. हम अब अगले कुछ दिन यूएस ओपन की तैयारी करेंगे." यूएस ओपन न्यूयार्क में 31 अगस्त से शुरू होगा.

Rohan Bopanna, Denis Shapovalov
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव

इसके अलावा कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण दो महीने पहले तक बमुश्किल चल फिर पाने वाले ग्रिगोर दिमित्रोव ने अपना पहला मैच जीता लेकिन उनके लिये परिणाम अधिक मायने नहीं रखता.

बुल्गारिया के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने फ्रांस के उगो हंबर्ट को 6-3, 6-4 से हराया.

इस बीच इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा और सोफिया केनिन के अलावा 2017 की यूएस ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफन्स भी बाहर हो गयी.

पिलिसकोवा को रूस की वेरोनिका कुद्रेमेतोवा ने 7-5, 6-4 से जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन को फ्रांस की एलिज कोर्नेट ने 6-1, 7-6 (7) से हराया. स्टीफन्स को कारोलिना गर्सिया के हाथों 6-3, 7-6 (4) से हार झेलनी पड़ी.

दिमित्रोव को जून में क्रोएशिया और सर्बिया में नोवाक जोकोविच द्वारा आयोजित प्रदर्शनी श्रृंखला में भाग लेने के दौरान कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.