टोरंटो : साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन की मौजूदा चैम्पियन कनाडा की बियांका एंड्रेस्कू को वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप की ओर से एक कस्टमाइज्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट भेंट किया गया.
19 साल की बियांका ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम जीता था. साथ ही वे ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बनी थीं.
बियांका ने डब्ल्यूडब्ल्यूई कस्टमाइज्ड बेल्ट मिलने के बाद उसकी तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया और लिखा, "कस्टमाइज्ड बेल्ट देने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई का धन्यवाद."
इस पर डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार ट्रिपल एच. ने लिखा, "आपके डब्ल्यूडब्ल्यूई में हमेशा स्वागत है."
यह भी पढ़े- स्टीव स्मिथ ने लगाया लगातार 10वां अर्धशतक, तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड
कस्टमाइज्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट पर बियांका का पूरा नाम लिखा हुआ है और साथ ही साथ यूएस ओपन का लोगो भी बना हुआ है.
बियांका ने 8 सितम्बर को सेरेना को फाइनल मुकाबले में 6-3, 7-5 से हराकर इतिहास रच दिया था. वे 2004 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली रूसी की स्वेतलाना कुज्नेतोस्कोवा के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं.