न्यूयॉर्क: भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने शनिवार को पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.
भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल और युगल खिलाड़ी दिविज शरण की हार के बाद रोहन बोपन्ना ने भारतीय उम्मीदों को कायम रखते हुए अंतिम आठ में स्थान बना लिया है.
-
Singles? Doubles? Find you a man who can do both.@denis_shapo & @rohanbopanna upset the No. 6 seeds in three sets. pic.twitter.com/LM1LbHuxpj
— US Open Tennis (@usopen) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Singles? Doubles? Find you a man who can do both.@denis_shapo & @rohanbopanna upset the No. 6 seeds in three sets. pic.twitter.com/LM1LbHuxpj
— US Open Tennis (@usopen) September 5, 2020Singles? Doubles? Find you a man who can do both.@denis_shapo & @rohanbopanna upset the No. 6 seeds in three sets. pic.twitter.com/LM1LbHuxpj
— US Open Tennis (@usopen) September 5, 2020
बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे दौर के मुकाबले में छठी सीड जोड़ी जर्मनी के केविन क्राविट्ज और अंद्रियस माइस को तीन सेटों के संघर्ष में 4-6, 6-4,6-3 से पराजित किया.
विजेता जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 47 मिनट में जीता. बोपन्ना और शापोवालोव ने पहले राउंड में शुक्रवार को अमेरिकी जोड़ी अनेर्स्ट एस्कोबेडो और नोह रुबिन को एक घंटे 22 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया था.
बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे दौर के मैच में पहला सेट हारने के झटके से उबरते हुए अगले दो सेट में बेहतर खेल दिखाया और विपक्षी जोड़ी के मुकाबले कम गलतियां कीं.
बोपन्ना और शापोवालोव का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से मुकाबला होगा.
इससे पहले भारत के सुमित नागल एकल के दूसरे दौर में और दिविज शरण युगल के पहले दौर में हार गए थे.
इसके अलावा दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई.
सेरेना पर 22 साल पहले अमेरिकी ओपन में पदार्पण के बाद इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन छह बार की इस पूर्व चैंपियन ने अंतिम 12 में से 10 गेम जीतकर हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी स्टीफंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर फ्लशिंग मिडोज से बाहर का रास्ता दिखा दिया.