ETV Bharat / sports

US Open 2020: रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी पहुंची क्वॉर्टर फाइनल में - रोहन बोपन्ना news

यूएस ओपन में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने छठी सीड जोड़ी जर्मनी के केविन क्राविट्ज और अंद्रियस माइस को हराकर पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:10 PM IST

न्यूयॉर्क: भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने शनिवार को पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल और युगल खिलाड़ी दिविज शरण की हार के बाद रोहन बोपन्ना ने भारतीय उम्मीदों को कायम रखते हुए अंतिम आठ में स्थान बना लिया है.

बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे दौर के मुकाबले में छठी सीड जोड़ी जर्मनी के केविन क्राविट्ज और अंद्रियस माइस को तीन सेटों के संघर्ष में 4-6, 6-4,6-3 से पराजित किया.

विजेता जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 47 मिनट में जीता. बोपन्ना और शापोवालोव ने पहले राउंड में शुक्रवार को अमेरिकी जोड़ी अनेर्स्ट एस्कोबेडो और नोह रुबिन को एक घंटे 22 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया था.

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव, US Open 2020
यूएस ओपन 2020

बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे दौर के मैच में पहला सेट हारने के झटके से उबरते हुए अगले दो सेट में बेहतर खेल दिखाया और विपक्षी जोड़ी के मुकाबले कम गलतियां कीं.

बोपन्ना और शापोवालोव का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से मुकाबला होगा.

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव, US Open 2020
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव

इससे पहले भारत के सुमित नागल एकल के दूसरे दौर में और दिविज शरण युगल के पहले दौर में हार गए थे.

इसके अलावा दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई.

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव, US Open 2020
यूएस ओपन 2020

सेरेना पर 22 साल पहले अमेरिकी ओपन में पदार्पण के बाद इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन छह बार की इस पूर्व चैंपियन ने अंतिम 12 में से 10 गेम जीतकर हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी स्टीफंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर फ्लशिंग मिडोज से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

न्यूयॉर्क: भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने शनिवार को पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल और युगल खिलाड़ी दिविज शरण की हार के बाद रोहन बोपन्ना ने भारतीय उम्मीदों को कायम रखते हुए अंतिम आठ में स्थान बना लिया है.

बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे दौर के मुकाबले में छठी सीड जोड़ी जर्मनी के केविन क्राविट्ज और अंद्रियस माइस को तीन सेटों के संघर्ष में 4-6, 6-4,6-3 से पराजित किया.

विजेता जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 47 मिनट में जीता. बोपन्ना और शापोवालोव ने पहले राउंड में शुक्रवार को अमेरिकी जोड़ी अनेर्स्ट एस्कोबेडो और नोह रुबिन को एक घंटे 22 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया था.

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव, US Open 2020
यूएस ओपन 2020

बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे दौर के मैच में पहला सेट हारने के झटके से उबरते हुए अगले दो सेट में बेहतर खेल दिखाया और विपक्षी जोड़ी के मुकाबले कम गलतियां कीं.

बोपन्ना और शापोवालोव का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से मुकाबला होगा.

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव, US Open 2020
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव

इससे पहले भारत के सुमित नागल एकल के दूसरे दौर में और दिविज शरण युगल के पहले दौर में हार गए थे.

इसके अलावा दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई.

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव, US Open 2020
यूएस ओपन 2020

सेरेना पर 22 साल पहले अमेरिकी ओपन में पदार्पण के बाद इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन छह बार की इस पूर्व चैंपियन ने अंतिम 12 में से 10 गेम जीतकर हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी स्टीफंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर फ्लशिंग मिडोज से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.