म्यूनिख: टेनिस खिलाड़ी इल्किया इवाश्का ने अपने करियर की बड़ी जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड नंबर 6 एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर यहां जारी बीएमडब्ल्यू ओपन से उन्हें बाहर कर दिया.
बेलारूस के इवाश्का ने दो बार के चैंपियन ज्वेरेव को 6-7(5), 7-5, 6-3 से मात दी. इवाश्का का क्ले कोर्ट पर 6-2 का रिकॉर्ड है. इससे पहले, वो बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.
इवाश्का का यह दूसरा एटीपी टूर सेमीफाइनल है. इससे पहले वह मासेर्ले में 2018 ओपन के फाइनल टूर में पहुंचे थे. सेमीफाइनल में अब इवाश्का का सामना जेन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा.