ज्यूरिख: स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने फैन्स को वॉली (टेनिस के खेल में लगाई जाने वाली शॉट) चैलेंज दिया है.
कोरोनावायरस की वजह से सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं और करीब पूरी दुनिया ही लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रही है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घरों में समय बिता रहे हैं. फेडरर भी ऐसा ही कर रहे हैं.
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक टेनिस रैकेट लिए हुए हैं और एक दीवार के पास खड़े हैं. फेडरर अपने टेनिस रैकेट से दीवार पर बार-बार हिट कर रहे हैं.
-
Here’s a helpful solo drill. Let’s see what you got! Reply back with a video and I’ll provide some tips. Choose your hat wisely 🎩😉👊 #tennisathome pic.twitter.com/05lliIqh1h
— Roger Federer (@rogerfederer) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here’s a helpful solo drill. Let’s see what you got! Reply back with a video and I’ll provide some tips. Choose your hat wisely 🎩😉👊 #tennisathome pic.twitter.com/05lliIqh1h
— Roger Federer (@rogerfederer) April 7, 2020Here’s a helpful solo drill. Let’s see what you got! Reply back with a video and I’ll provide some tips. Choose your hat wisely 🎩😉👊 #tennisathome pic.twitter.com/05lliIqh1h
— Roger Federer (@rogerfederer) April 7, 2020
38 साल के फेडरर ने लिखा, " यहां एक उपयोगी सोलो ड्रिल है. आइए, देखते हैं कि आपके पास कौन सी है! वीडियो के साथ जवाब दें फिर मैं कुछ टिप्स दूंगा."
फेडरर ने अपने इस ट्वीट को कई खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं.
उनके अलावा टॉनी क्रूस, जियालुइगी बफन, टॉम ब्रेडी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुका मोड्रिक, कोको गॉफ, स्टीफन करी और डब्ल्यूडब्ल्यूई लीजेंड द रॉक को भी टैग किया है.