ETV Bharat / sports

ये अविश्वसनीय सफर 20 ग्रैंड स्लैम पर नहीं रूकेगा: नोवाक जोकोविच - sports news

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "जब मैं पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचा था तो मैंने फेडरर और नडाल के खिलाफ कई बड़े मैच हारे. लेकिन पिछले 10 वर्ष का अविश्वनीय सफर यहां खत्म नहीं होगा."

This incredible journey will not stop at 20 Grand Slams: Novak Djokovic
This incredible journey will not stop at 20 Grand Slams: Novak Djokovic
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:43 AM IST

लंदन: विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कहा है कि पिछले 10 वर्षो से चला आ रहा ये अविश्वसनीय सफर 20 ग्रैंड स्लैम पर नहीं रूकेगा और उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा खिताब जीतने का है.

जोकोविच ने रविवार को इटली के माटिओ बेरेटिनी को हराकर अपना छठा विंबलडन खिताब और करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम जीता. उन्होंने इसके साथ ही रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी कर ली है.

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "जब मैं पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचा था तो मैंने फेडरर और नडाल के खिलाफ कई बड़े मैच हारे. लेकिन पिछले 10 वर्ष का अविश्वनीय सफर यहां खत्म नहीं होगा."

जोकोविच ने कहा कि विंबलडन हमेशा उनके दिल के करीब रहा है और इसे जीतना उनका बचपन का सपना था.

ये भी पढ़ें- विंबलडन 2021: 20वें ग्लैंड स्लैम के साथ जोकोविच ने की फेडरर और नडाल की बराबरी

उन्होंने कहा, "विंबडलन जीतना हमेशा मेरे बचपन का सपना रहा था. मुझे पता है कि यह कितना विशेष है और मैं इसे हल्के में नहीं लेना चाहता. जब मैं सात साल का था तो विंबलडन की ट्रॉफी का डिजाइन अपने कमरे में रखता था और अब मैनें छठी बार इसे जीता है जो अद्भूत है."

जोकोविच ने कहा, "मैं फेडरर और नडाल जो हमारे खेल के लेजेंड है उनका आभारी हूं जिन्होंने मेरे करियर में अहम भूमिका निभाई. इन्होंने मुझे एहसास दिलाया कि मुझे मानसिक, शारीरिक और रणनीतिक रूप से कहां सुधार करना है."

लंदन: विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कहा है कि पिछले 10 वर्षो से चला आ रहा ये अविश्वसनीय सफर 20 ग्रैंड स्लैम पर नहीं रूकेगा और उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा खिताब जीतने का है.

जोकोविच ने रविवार को इटली के माटिओ बेरेटिनी को हराकर अपना छठा विंबलडन खिताब और करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम जीता. उन्होंने इसके साथ ही रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी कर ली है.

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "जब मैं पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचा था तो मैंने फेडरर और नडाल के खिलाफ कई बड़े मैच हारे. लेकिन पिछले 10 वर्ष का अविश्वनीय सफर यहां खत्म नहीं होगा."

जोकोविच ने कहा कि विंबलडन हमेशा उनके दिल के करीब रहा है और इसे जीतना उनका बचपन का सपना था.

ये भी पढ़ें- विंबलडन 2021: 20वें ग्लैंड स्लैम के साथ जोकोविच ने की फेडरर और नडाल की बराबरी

उन्होंने कहा, "विंबडलन जीतना हमेशा मेरे बचपन का सपना रहा था. मुझे पता है कि यह कितना विशेष है और मैं इसे हल्के में नहीं लेना चाहता. जब मैं सात साल का था तो विंबलडन की ट्रॉफी का डिजाइन अपने कमरे में रखता था और अब मैनें छठी बार इसे जीता है जो अद्भूत है."

जोकोविच ने कहा, "मैं फेडरर और नडाल जो हमारे खेल के लेजेंड है उनका आभारी हूं जिन्होंने मेरे करियर में अहम भूमिका निभाई. इन्होंने मुझे एहसास दिलाया कि मुझे मानसिक, शारीरिक और रणनीतिक रूप से कहां सुधार करना है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.