मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने समर सेट टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को अलिजे कॉर्नेट पर 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर 2022 सत्र की जीत के साथ शुरुआत की.
पिछले साल फरवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद ओसाका ने पहली बार रॉड लीवर एरेना में वापसी की. सितंबर में यूएस ओपन के तीसरे दौर में लिलाह फर्नाडिस से हारने के बाद यह उनका पहला मैच था.
यह भी पढ़ें: टेनिस स्टार ओसाका ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 के लिए रवाना
आस्ट्रेलियाई ओपन 17 जनवरी से शुरू होगा. मेलबर्न में इस सप्ताह डब्ल्यूटीए के दो और एटीपी का एक टूर्नामेंट खेला जा रहा है. एडीलेड में एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट चल रहा है. सिडनी में एटीपी कप खेला जा रहा है. मेलबर्न में खेले जा रहे एक अन्य टूर्नामेंट के पहले दौर में जेसिका पेगुला ने इरीना कामेलिया बेगु को 7-6 (6), 6-3 से हरा दिया.
यह भी पढ़ें: 'जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का फैसला लेने की आजादी है'
एडीलेड में 2020 की फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक ने डारिया साविले को 6-3, 6-3 से हराकर अपने खिताब के बचाव का अभियान शुरू किया. इससे पहले के मैचों में अमेरिका की टेनिस प्लेयर कोको गौफ ने नॉर्वे की उलरिके ईकेरी को 6-2, 6-1 से हराया. उनका अगला मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी से होगा.