ETV Bharat / sports

एड्रिया कप: पोस्टर्स लगाकर नोवाक जोकोविच के मरने की लोग कर रहे हैं कामना - नोवाक जोकोविच

विवादित एंड्रिया टूर की मेजबानी कर चुके क्रोएशिया के जादर शहर से करीब 90 मिनट की दूरी पर एक शहर की दीवारों पर जोकोविच के बड़े बड़े पोस्‍टर्स लगाए गए, जिससे जोकोविच की मृत्‍यु की कामना करने वाले संदेशों को फैलाया जा रहा है.

Novak Djokovic
Novak Djokovic
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 1:52 PM IST

जादर: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच द्वारा एड्रिया कप का आयोजन करने के बाद एड्रिया कप कोरोनावायरस का नया हॉटस्पॉट बनकर निकला है. एक के बाद एक टेनिस खिलाड़ी यहां तक एनबीए खिलाड़ी निकोला जोकिक बी कोरोना से संक्रमित पाए गए.

देखिए वीडियो

जिसके बाद से एड्रिया कप को रद कर दिया गया लेकिन क्रोएशिया में जोकोविच को लेकर एक अलग नाराजगी का माहौल सामने आया है. जोकोविच का इस आयोजन से नाम जुड़ने के बाद आए कोरोना केस के बाद लोगों ने उनके खिलाफ शहर में पोस्टर लगाकर उनके मर जाने की कामना की.

बता दें कि जोकोविच और उनकी पत्नी हेलना भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद क्रोएशिया में उनके बड़े बड़े पोस्‍टर्स लगाकर मौत की धमकी दी जा रही है.

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच के खिलाफ लिखा हुआ मैसेज

विवादित एंड्रिया टूर की मेजबानी कर चुके क्रोएशिया के जादर शहर से करीब 90 मिनट की दूरी पर एक शहर की दीवारों पर जोकोविच के बड़े बड़े पोस्‍टर्स लगाए गए, जिससे जोकोविच की मृत्‍यु की कामना करने वाले संदेशों को फैलाया जा रहा है.

हालांकि टूर की मेजबानी के बाद नोवाक जोकोविच को उनके देश के प्रधानमंत्री एना बर्नाबिच का साथ मिला है.

बर्नाबिच ने कहा,"हर कोई उसका हिस्सा था. उन्होंने पूरे क्षेत्र के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश की. राजनीति को दरकिनार करके युवा गैर स्थापित टेनिस खिलाड़ियों की मदद करना और मानवीय उद्देश्यों के लिए धन जुटाना अच्छा है एक प्रधानमंत्री के रूप में अगर वो निजी रूप से मुझ पर आरोप लगाते हैं और नोवाक को अकेला छोड़ देते हैं तो मुझे ये अच्छा लगेगा."

जादर: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच द्वारा एड्रिया कप का आयोजन करने के बाद एड्रिया कप कोरोनावायरस का नया हॉटस्पॉट बनकर निकला है. एक के बाद एक टेनिस खिलाड़ी यहां तक एनबीए खिलाड़ी निकोला जोकिक बी कोरोना से संक्रमित पाए गए.

देखिए वीडियो

जिसके बाद से एड्रिया कप को रद कर दिया गया लेकिन क्रोएशिया में जोकोविच को लेकर एक अलग नाराजगी का माहौल सामने आया है. जोकोविच का इस आयोजन से नाम जुड़ने के बाद आए कोरोना केस के बाद लोगों ने उनके खिलाफ शहर में पोस्टर लगाकर उनके मर जाने की कामना की.

बता दें कि जोकोविच और उनकी पत्नी हेलना भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद क्रोएशिया में उनके बड़े बड़े पोस्‍टर्स लगाकर मौत की धमकी दी जा रही है.

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच के खिलाफ लिखा हुआ मैसेज

विवादित एंड्रिया टूर की मेजबानी कर चुके क्रोएशिया के जादर शहर से करीब 90 मिनट की दूरी पर एक शहर की दीवारों पर जोकोविच के बड़े बड़े पोस्‍टर्स लगाए गए, जिससे जोकोविच की मृत्‍यु की कामना करने वाले संदेशों को फैलाया जा रहा है.

हालांकि टूर की मेजबानी के बाद नोवाक जोकोविच को उनके देश के प्रधानमंत्री एना बर्नाबिच का साथ मिला है.

बर्नाबिच ने कहा,"हर कोई उसका हिस्सा था. उन्होंने पूरे क्षेत्र के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश की. राजनीति को दरकिनार करके युवा गैर स्थापित टेनिस खिलाड़ियों की मदद करना और मानवीय उद्देश्यों के लिए धन जुटाना अच्छा है एक प्रधानमंत्री के रूप में अगर वो निजी रूप से मुझ पर आरोप लगाते हैं और नोवाक को अकेला छोड़ देते हैं तो मुझे ये अच्छा लगेगा."

Last Updated : Jul 2, 2020, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.