शेनझेन (चीन): वर्ल्ड नम्बर-8 यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना ने बुधवार को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के ग्रुप मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-5 रोमानिया की सिमोना हालेप को हरा दिया.
स्वितोलीना ने ग्रुप राउंड रोबिन मुकाबले में हालेप को एक घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-3 से हराया और डब्ल्यूटीए फाइनल के सेमीफाइनल में जगह बना ली.
हालेप के खिलाफ स्वितोलीना की आठ मैचों में ये चौथी जीत है. हालेप ने स्वितोलीना को विंबलडन और दोहा में हराया था.