न्यू यॉर्क : यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स में दूसरे दौर में भारत का सफर खत्म हो गया है. दूसरे दौर में पहुंचे भारत के युवा खिलाड़ी सुमित नागल का सफर दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई डोमिनिक थीम ने खत्म कर दिया. गुरुवार को खेले गए यूएस ओपन के दूसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी थीम ने भारतीय खिलाड़ी नागल को 6-3, 6-3, 6-2 के साथ हराकर अपना 27वां जन्मदिन मनाया.
बर्थडे बॉय डोमिनिक ने नगाल के खिलाफ 6-3, 6-3, 6-2 से मुकाबला जीत कर यूएस ओपन के मेंस सिंगल के तीसरे दौर में जगह बनाई है. आपको बता दें कि सुमित नागल ने थीम को पहले सेट में चुनौती दी लेकिन थीम के अनुभव के आगे नागल टिक न सके. मैच जीतने के बाद डोमिनिक ने कहा कि जन्मदिन वाले दिन मैच को जीतने से अच्छा मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता.
मंगलवार को भारत के युवा पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने शानदार जीत दर्ज की थी और अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में जगह बनाई थी. इसी के साथ सुमित नागल सात साल बाद किसी भी ग्रैंड स्लेम में सिंगल्स मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने.
यूएस ओपन के पहले दौर में सुमित ने अमेरिका के ब्रैडली क्लैन को हराया था. सुमित ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रैडली से पहले दौर का मुकाबला 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से जीता था. उन्होंने शुरुआती दोनों सेट अपने नाम किए लेकिन तीसरे सेट में ब्रैडली ने 6-3 से वापसी की, फिर चौथे सेट में सुमित ने कोई गलती नहीं की और 6-1 से सेट जीतकर अगले दौर में जगह बनाई थी.