ETV Bharat / sports

सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस: स्टेन वावरिंका ने 3 मैच प्वाइंट बचाकर दूसरे दौर में किया प्रवेश - टेनिस

स्विट्जरलैंड के वावरिंका दूसरे सेट में 5-6 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे. उन्होंने ब्रिटिश खिलाड़ी इवान्स को मैच जीतने के तीन मौके दिए लेकिन उसके बावजूद भी वो मैच में वापसी न कर सके और वावरिंका दूसरे दौर में पहुंच चुकें हैं.

stan warinka enters second round of St. petersburg Open tennis Tournament
stan warinka enters second round of St. petersburg Open tennis Tournament
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 12:25 PM IST

रूस: स्टेन वावरिंका ने डैन इवान्स के खिलाफ तीन मैच प्वाइंट बचाकर शानदार वापसी करके सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई.

स्विट्जरलैंड के वावरिंका दूसरे सेट में 5-6 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे. उन्होंने ब्रिटिश खिलाड़ी इवान्स को मैच जीतने के तीन मौके दिए. इन तीनों अवसरों पर वावरिंका मैच प्वाइंट बचाने में सफल रहे और आखिर में उन्होंने 3-6, 7-6 (3), 7-5 से मैच अपने किया.

stan warinka enters second round of St. petersburg Open tennis Tournament
स्टेन वावरिंका

वावरिंका ने इससे पहले जब 2016 में यूएस ओपन जीता था तब भी उन्होंने टूर्नामेंट के एक मैच में इवान्स के खिलाफ मैच प्वाइंट बचाया था.

वावरिंका अगले दौर में रूसी क्वालीफायर इवगेनी डोनस्कोइ से भिड़ेंगे जिन्होंने इगोर गेरासिमोव को 6-4, 7-6 (4) से पराजित किया.

ब्रिटेन के कैमरन नोरी हालांकि 8वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 4-6, 6-3 से हराने में सफल रहे. वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले असलान कारात्सेव ने टेनिस सैंडग्रेन को 7-5, 3-6, 7-5 से पराजित किया.

अलेक्सांद्र बुबलिक ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करके मैकेंजी मैकडोनाल्ड पर 2-6, 7-6 (2), 6-4 से जीत दर्ज की.

बता दें कि इस टूर्नामेंट कि शुरुआत से पहले ही

एटीपी फाइनल चैंपियन स्टेफानोस त्सित्सिपस ने सेंट पीटर्सबर्ग ओपन से बाहर हो गए हैं क्योंकि वो अभी भी रोलांड गैरोस में नोवाक जोकोविच के हाथों सेमीफाइनल में हारने के दौरान चोटिल हो गए थे. 22 वर्षीय जोकोविच को उस समय मैच को पांचवें सेट तक ले गए जिसके बाद सितसिपास को चोट लग गई लेकिन वो 26 अक्टूबर से वियना में शुरू हो रहे टूर्नामेंट से वापसी करने की उम्मीद लगा रहे हैं.

सितसिपास ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि में वियना, पेरिस और लंदन में खेलूंगा."

रूस: स्टेन वावरिंका ने डैन इवान्स के खिलाफ तीन मैच प्वाइंट बचाकर शानदार वापसी करके सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई.

स्विट्जरलैंड के वावरिंका दूसरे सेट में 5-6 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे. उन्होंने ब्रिटिश खिलाड़ी इवान्स को मैच जीतने के तीन मौके दिए. इन तीनों अवसरों पर वावरिंका मैच प्वाइंट बचाने में सफल रहे और आखिर में उन्होंने 3-6, 7-6 (3), 7-5 से मैच अपने किया.

stan warinka enters second round of St. petersburg Open tennis Tournament
स्टेन वावरिंका

वावरिंका ने इससे पहले जब 2016 में यूएस ओपन जीता था तब भी उन्होंने टूर्नामेंट के एक मैच में इवान्स के खिलाफ मैच प्वाइंट बचाया था.

वावरिंका अगले दौर में रूसी क्वालीफायर इवगेनी डोनस्कोइ से भिड़ेंगे जिन्होंने इगोर गेरासिमोव को 6-4, 7-6 (4) से पराजित किया.

ब्रिटेन के कैमरन नोरी हालांकि 8वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 4-6, 6-3 से हराने में सफल रहे. वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले असलान कारात्सेव ने टेनिस सैंडग्रेन को 7-5, 3-6, 7-5 से पराजित किया.

अलेक्सांद्र बुबलिक ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करके मैकेंजी मैकडोनाल्ड पर 2-6, 7-6 (2), 6-4 से जीत दर्ज की.

बता दें कि इस टूर्नामेंट कि शुरुआत से पहले ही

एटीपी फाइनल चैंपियन स्टेफानोस त्सित्सिपस ने सेंट पीटर्सबर्ग ओपन से बाहर हो गए हैं क्योंकि वो अभी भी रोलांड गैरोस में नोवाक जोकोविच के हाथों सेमीफाइनल में हारने के दौरान चोटिल हो गए थे. 22 वर्षीय जोकोविच को उस समय मैच को पांचवें सेट तक ले गए जिसके बाद सितसिपास को चोट लग गई लेकिन वो 26 अक्टूबर से वियना में शुरू हो रहे टूर्नामेंट से वापसी करने की उम्मीद लगा रहे हैं.

सितसिपास ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि में वियना, पेरिस और लंदन में खेलूंगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.