सेंट पीटर्सबर्ग (रूस): भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण ने स्लोवाकिया के इगोर जीलेने के साथ रविवार को सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब अपने नाम किया. भारतीय खिलाड़ी के लिए ये करियर का पांचवां जबकि सत्र का दूसरा खिताब है. इससे पहले वे पुणे में खेले गए महाराष्ट्र ओपन के विजेता रहे थे.
फाइनल में भारत-स्लोवाकिया के खिलाड़ियों की जोड़ी ने एक घंटे 17 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में इटली के मैट्टो बेरेटिनी और सिमोन बोलेली की जोड़ी को 6-3, 3-6, 10-8 से हराया. दिविज ने इस खिताब को अपनी मां के नाम समर्पित किया, जिनका रविवार को जन्मदिन था.
उन्होंने कहा, ''मुझे यह महसूस करने में थोड़ा समय लगा कि हमने वास्तव में मैच जीत लिया है. ये अचानक हुआ था. मैं इस जीत को अपनी मां को समर्पित करना चाहूंगा क्योंकि आज उनका जन्मदिन है.'' इगोर का ये पहला एटीपी खिताब है.