मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ओपन की चार्टर्ड फ्लाइट के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित आशंका के कारण होटल में कमरे में क्वारंटीन में रखी गई स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बेडोसा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है.
दुनिया की शीर्ष 70 खिलाड़ियों में शामिल 23 साल की पाउला ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई थी.
पाउला ने ट्विटर पर स्पेनिश और अंग्रेजी में लिखी पोस्ट में कहा, "मेरे पास कुछ बुरी खबर है."
- — Paula Badosa (@paulabadosa) January 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Paula Badosa (@paulabadosa) January 21, 2021
">— Paula Badosa (@paulabadosa) January 21, 2021
उन्होंने लिखा, "आज मुझे कोविड-19 के पॉजिटिव नतीजे की रिपोर्ट मिली. मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और कुछ लक्षण भी नजर आ रहे थे लेकिन डॉक्टरों की सलाह मानते हुए मैं जल्द से जल्द उबरने की कोशिश करूंगी. मुझे पृथकवास के लिए हेल्थ होटल में ले जाया गया है और इलाज चल रहा है."
पाउला उन 72 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल थी जिन्हें दो हफ्ते के कड़े क्वारंटीन में रखा गया था क्योंकि वह उस विमान में थी जिसमें मेलबर्न पहुंचने पर पॉजिटिव मामले मिले थे.