वुहान : विम्बलडन चैंपियन सिमोना हैलेप को पीठ के निचले हिस्से की समस्या के कारण वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.
हालेप ने कहा कि इस समस्या के कारण उन्हें तीसरे दौर के मैच से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा जो उन्हें एक साल पहले बीजिंग में चीन ओपन में लगा थीं.
दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन हालेप ने कहा ये पीठ का निचला हिस्सा है जिससे मुझे तकलीफ हो रही है. मुझे ज्यादा कुछ मालूम नहीं लेकिन इतना लगता है कि ये मांसेपेशियों की समस्या है.
लेकिन अभी मैंने ठीक तरह से देखा नहीं है. हालेप ने नौंवे गेम में चिकित्सा के लिए मेडिकल टाइम आउट लिया और फिर उन्होंने मैच से हटने का फैसला लिया.
बता दें की साल 2018 में भी सिमोना हालेप ने डब्ल्यूटीए फाइनल से ऐसी ही एक पीठ की चोट के चलते अपना नाम वापस लिया था.