रोम : रोम में अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में जुटीं शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने रविवार को गार्बाइन मुगुरूजा को हराकर तीसरी बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
-
.@Simona_Halep advances to the @InteBNLdItalia final!
— wta (@WTA) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The No.1 seed defeats Muguruza 6-3, 4-6, 6-4 in a truly enthralling encounter. pic.twitter.com/6SpXNxq8tg
">.@Simona_Halep advances to the @InteBNLdItalia final!
— wta (@WTA) September 20, 2020
The No.1 seed defeats Muguruza 6-3, 4-6, 6-4 in a truly enthralling encounter. pic.twitter.com/6SpXNxq8tg.@Simona_Halep advances to the @InteBNLdItalia final!
— wta (@WTA) September 20, 2020
The No.1 seed defeats Muguruza 6-3, 4-6, 6-4 in a truly enthralling encounter. pic.twitter.com/6SpXNxq8tg
सिमोना हालेप ने दो घंटे 16 मिनट तक चले सेमीफाइनल में मुगुरूजा को 6-3, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी. मुगुरूजा अपनी सर्विस के दौरान जूझती नजर आई जिससे अंतिम दो प्वाइंट में डबल फाल्ट कर बैठीं.
हालेप 2017 और 2018 के भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन एलिना स्वितोलिना से हार गयी थीं. अब सोमवार को उनका सामना कैरोलिना प्लिस्कोवा और मार्केटा वोंद्रोयूसोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
टेनिस बहाल होने के बाद हालेप का जीत का रिकॉर्ड 9-0 है. कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद पिछले महीने प्राग में टेनिस बहाल हुआ जिसमें इस रोमानियाई खिलाड़ी ने खिताब जीता. वो यात्रा और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण अमेरिकी ओपन में नहीं खेली थीं.