मॉन्ट्रियल: अमेरिका की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रोजर्स कप के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. विलियम्स ने शुक्रवार रात शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया.
पूरे मैच में विलियम्स का खेल शानदार रहा और ओसाका एक बार भी उनकी सर्विस ब्रेक नहीं कर पाई.
इस हार के बावजूद ओसाका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहले पायादन पर बनी रहेंगी.
दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस मैच के दौरान तेज हवाएं चल रही थीं, लेकिन विलियम्स ने अपने खेल का स्तर गिरने नहीं दिया.
पहले सेट में आसान जीत दर्ज करने के बाद दूसरे सेट में भी विलियम्स ने बेहतरीन शुरुआत की और 2-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ओसाका के खिलाफ सेरेना की ये पहली जीत है, दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं.
विलियम्स ने कहा,"हम न्यूयॉर्क के बाद से नहीं खेले, पिछले मैच में ओसाका का प्रदर्शन दमदार रहा था. मैं इस बार सिर्फ मैच खेलकर जीतना चाहती थी क्योंकि वो मुझे दो बार मात दे चुकी हैं इसलिए मैं आज अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती थी."
सेमीफाइनल में विलियम्स का सामना चेक गणराज्य की मैरी बोउजकोवा के खिलाफ होगा.