ETV Bharat / sports

जानिए नडाल से हारने के बाद भी क्यों खुश हुए कोरडा, मांगा ऑटोग्राफ - राफेल नडाल news

फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में राफेल नडाल से हारने के बाद अमेरिका के 20 वर्ष के क्वालीफायर सेबेस्टियन कोरडा ने कहा, "यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल है और मैं इससे बेहतर की कल्पना नहीं कर सकता था."

Sebastian Korda
Sebastian Korda
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 4:46 PM IST

पेरिस: ऐसा कम ही होता है कि ग्रैंडस्लैम का कोई मैच 6-1, 6-1, 6-2 से हारने के बाद कोई टेनिस खिलाड़ी उस दिन को अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल कहे और विजेता खिलाड़ी से उसके ऑटोग्राफ वाली शर्ट मांगे.

अमेरिका के 20 वर्ष के क्वालीफायर सेबेस्टियन कोरडा ने फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में राफेल नडाल से हारने के बाद ऐसा ही किया.

Sebastian Korda, Rafael Nadal, French Open
सेबेस्टियन कोरडा और राफेल नडाल

कोरडा ने 12 बार के चैम्पियन नडाल से मिली हार के बाद कहा, "मैं बचपन से उनका दीवाना हूं. मैंने उनका हर मैच देखा है, चाहे वह किसी भी टूर्नामेंट में खेल रहे हों. वह मेरे हीरो रहे हैं."

उन्होंने कहा, "यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल है और मैं इससे बेहतर की कल्पना नहीं कर सकता था."

Sebastian Korda, Rafael Nadal, French Open
सेबेस्टियन कोरडा का पोस्ट

कोरडा 1991 के बाद फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा अमेरिकी है. उनके माता पिता दोनों टेनिस खिलाड़ी रहे हैं.

बता दें कि राफेल नडाल ने कोरडा को हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल ने अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है. फ्रेंच ओपन में खिताब से उनकी मेजर ट्रॉफियों की संख्या 20 हो जाएगी और वह रोजर फेडरर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाएंगे.

Sebastian Korda, Rafael Nadal, French Open
राफेल नडाल

दूसरी सीड नडाल लगातार चौथी बार फ्रेंच ओपन जीतने तलाश में लगे हुए हैं. क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना जेनिक सिनर से होगा.

19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने जीत के बाद युवा खिलाड़ी कोरडा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "वास्तव में सेबेस्टियन का भविष्य काफी उज्जवल होगा. वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और अभी 20 साल के ही हैं."

पेरिस: ऐसा कम ही होता है कि ग्रैंडस्लैम का कोई मैच 6-1, 6-1, 6-2 से हारने के बाद कोई टेनिस खिलाड़ी उस दिन को अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल कहे और विजेता खिलाड़ी से उसके ऑटोग्राफ वाली शर्ट मांगे.

अमेरिका के 20 वर्ष के क्वालीफायर सेबेस्टियन कोरडा ने फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में राफेल नडाल से हारने के बाद ऐसा ही किया.

Sebastian Korda, Rafael Nadal, French Open
सेबेस्टियन कोरडा और राफेल नडाल

कोरडा ने 12 बार के चैम्पियन नडाल से मिली हार के बाद कहा, "मैं बचपन से उनका दीवाना हूं. मैंने उनका हर मैच देखा है, चाहे वह किसी भी टूर्नामेंट में खेल रहे हों. वह मेरे हीरो रहे हैं."

उन्होंने कहा, "यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल है और मैं इससे बेहतर की कल्पना नहीं कर सकता था."

Sebastian Korda, Rafael Nadal, French Open
सेबेस्टियन कोरडा का पोस्ट

कोरडा 1991 के बाद फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा अमेरिकी है. उनके माता पिता दोनों टेनिस खिलाड़ी रहे हैं.

बता दें कि राफेल नडाल ने कोरडा को हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल ने अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है. फ्रेंच ओपन में खिताब से उनकी मेजर ट्रॉफियों की संख्या 20 हो जाएगी और वह रोजर फेडरर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाएंगे.

Sebastian Korda, Rafael Nadal, French Open
राफेल नडाल

दूसरी सीड नडाल लगातार चौथी बार फ्रेंच ओपन जीतने तलाश में लगे हुए हैं. क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना जेनिक सिनर से होगा.

19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने जीत के बाद युवा खिलाड़ी कोरडा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "वास्तव में सेबेस्टियन का भविष्य काफी उज्जवल होगा. वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और अभी 20 साल के ही हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.