हैदराबाद : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक के जन्मदिन के मौके पर एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा है. आज पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब 40 वर्ष के हो गए हैं.
सानिया ने मलिक के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- उस इंसान को हैप्पी बर्थडे जिसके साथ और जिसके बिना मैं नहीं रह सकती. भगवान करे आपका ये साल, महीना और दिन ढेर सारे प्यार, हंसी और उन्नति मिले. ओके लव यू. बाय.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस फोटो में सानिया खूबसूरत नजर आ रही हैं और शोएब भी लाल टी-शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- La Liga: एटलेटिको मेड्रिड ने केडिज को दी मात
आपको बता दें कि सानिया साल 2018 में पहली बार मां बनी थीं. उन्होंने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा था. वो अक्सर अपने परिवार की फोटो शेयर करती रहती हैं. गौरतलब है कि दोनों की शादी साल 2010 में हैदराबाद में हुई थी.