हैदराबाद: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 17 महीने के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी को तैयार है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो टेनिस कोर्ट में प्रैक्टिस करती हुई नजर आई.
गौरतलब है कि सानिया ने अपना अंतिम टूर्नामेंट चाइना ओपन अक्टूबर 2017 में खेला था, जिसमें उन्हें घुटने में चोट लग गई थी. उसके बाद वह गर्भवती हो गई और उन्होंने किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया. इस बीच लोग अटकले लगाने लगे की सानिया अब टेनिस कोर्ट पर शायद ही वापसी करे, लेकिन इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने साफ कर दिया था कि वह खेल में वापसी जरुर करेगी और वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.
सानिया ने इस बीच यह भी कहा था कि, 'मैं अभी 32 साल की हूं और टेनिस खिलाड़ी के तौर पर मैं इतनी युवा नहीं हूं. लेकिन अगर मैं कोशिश नहीं करूंगी तो मुझे पछतावा होगा. टेनिस मेरी जिंदगी है, इसने मुझे सबकुछ दिया है. अब भी मुझमें कुछ टेनिस बचा है.'
आपको बता दें कि सानिया ने पिछले वर्ष 30 अक्टूबर 2018 को एक बेटे को जन्म दिया और तब से उनके फैंस ये इंतजार कर रहे है कि वह कब टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी लेकिन अब लगता है कि उनके फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.