ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: रोहन बोपन्ना पहुंचे तीसरे दौर में, दिविज शरण पुरुष यगल में भी बाहर

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में रोहन बोपन्ना ने सफलतापूर्वक तीसरे दौर में जगह बना ली. जबकि पुरुष यगल वर्ग के दूसरे दौर में दिविज शरण को हार का सामना करना पड़ा है.

रोहन बोपन्ना
author img

By

Published : May 31, 2019, 9:43 PM IST

पेरिस: भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं जबकि दिविज शरण पुरुष यगल वर्ग के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं.

बोपन्ना ने अपने रोमानिया के जोड़ीदार मारिउस सोपिल के साथ तीसरे दौर में कदम रखा. दिविज इस वर्ग में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनेर के साथ उतरे थे लेकिन दूसरे दौर से आगे नहीं जा पाए.

मारिउस सोपिल
मारिउस सोपिल

बोपन्ना और सोपिल की जोड़ी ने फ्रांस की जोड़ी बेंजामिन बोंजी और एंटोइने होआंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी.

दिविज शरण
दिविज शरण

दिविज और मार्सेलो की इस जोड़ी को फिनलैंड के हेनरी कोनटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी ने मात दी. हेनरी और जॉन की जोड़ी ने ये मुकाबला एक घंटे में 6-3, 6-4 से अपने नाम किया.

Read more: फ्रेंच ओपन: गार्बिने मुगुरुजा पहुंची चौथे दौर में, देखिए वीडियो

आपको बता दें दिविज मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे.

पेरिस: भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं जबकि दिविज शरण पुरुष यगल वर्ग के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं.

बोपन्ना ने अपने रोमानिया के जोड़ीदार मारिउस सोपिल के साथ तीसरे दौर में कदम रखा. दिविज इस वर्ग में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनेर के साथ उतरे थे लेकिन दूसरे दौर से आगे नहीं जा पाए.

मारिउस सोपिल
मारिउस सोपिल

बोपन्ना और सोपिल की जोड़ी ने फ्रांस की जोड़ी बेंजामिन बोंजी और एंटोइने होआंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी.

दिविज शरण
दिविज शरण

दिविज और मार्सेलो की इस जोड़ी को फिनलैंड के हेनरी कोनटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी ने मात दी. हेनरी और जॉन की जोड़ी ने ये मुकाबला एक घंटे में 6-3, 6-4 से अपने नाम किया.

Read more: फ्रेंच ओपन: गार्बिने मुगुरुजा पहुंची चौथे दौर में, देखिए वीडियो

आपको बता दें दिविज मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे.

Intro:Body:

फ्रेंच ओपन: रोहन बोपन्ना पहुंचे तीसरे दौर में, दिविज शरण पुरुष यगल में भी बाहर



 



साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में रोहन बोपन्ना ने सफलतापूर्वक तीसरे दौर में जगह बना ली. जबकि पुरुष यगल वर्ग के दूसरे दौर में दिविज शरण को हार का सामना करना पड़ा है.



पेरिस: भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं जबकि दिविज शरण पुरुष यगल वर्ग के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं.



बोपन्ना ने अपने रोमानिया के जोड़ीदार मारिउस सोपिल के साथ तीसरे दौर में कदम रखा. दिविज इस वर्ग में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनेर के साथ उतरे थे लेकिन दूसरे दौर से आगे नहीं जा पाए.



बोपन्ना और सोपिल की जोड़ी ने फ्रांस की जोड़ी बेंजामिन बोंजी और एंटोइने होआंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी.



दिविज और मार्सेलो की इस जोड़ी को फिनलैंड के हेनरी कोनटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी ने मात दी. हेनरी और जॉन की जोड़ी ने ये मुकाबला एक घंटे में 6-3, 6-4 से अपने नाम किया.



आपको बता दें दिविज मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.