ETV Bharat / sports

बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल में हारी - sports news

एक घंटे और छह मिनट तक खेले गए मुकाबले में बोपन्ना और शापोवालोव रूस के आंद्रेइ रूबलेव और असलान कारात्सेव से 4 - 6, 4 - 6 से हार गए.

Rohan bopanna and denis shapovalov losses in the India wells quarter final
Rohan bopanna and denis shapovalov losses in the India wells quarter final
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 6:23 PM IST

इंडियन वेल्स: भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को बीएनपी परीबस ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अरे वाह! इस छोटे गेंदबाज की 'भगवान' भी जमकर तारीफ किए, वीडियो देखिए

एक घंटे और छह मिनट तक खेले गए मुकाबले में बोपन्ना और शापोवालोव रूस के आंद्रेइ रूबलेव और असलान कारात्सेव से 4 - 6, 4 - 6 से हार गए.

इससे पहले बोपन्ना और शापोवालोव की गैर वरीय जोड़ी ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था.

क्रोएशिया के इवान डोडिज के साथ बोपन्ना पिछले महीने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर तक पहुंचे थे.

इंडियन वेल्स: भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को बीएनपी परीबस ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अरे वाह! इस छोटे गेंदबाज की 'भगवान' भी जमकर तारीफ किए, वीडियो देखिए

एक घंटे और छह मिनट तक खेले गए मुकाबले में बोपन्ना और शापोवालोव रूस के आंद्रेइ रूबलेव और असलान कारात्सेव से 4 - 6, 4 - 6 से हार गए.

इससे पहले बोपन्ना और शापोवालोव की गैर वरीय जोड़ी ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था.

क्रोएशिया के इवान डोडिज के साथ बोपन्ना पिछले महीने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर तक पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.