इंडियन वेल्स: भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को बीएनपी परीबस ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- अरे वाह! इस छोटे गेंदबाज की 'भगवान' भी जमकर तारीफ किए, वीडियो देखिए
एक घंटे और छह मिनट तक खेले गए मुकाबले में बोपन्ना और शापोवालोव रूस के आंद्रेइ रूबलेव और असलान कारात्सेव से 4 - 6, 4 - 6 से हार गए.
इससे पहले बोपन्ना और शापोवालोव की गैर वरीय जोड़ी ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था.
क्रोएशिया के इवान डोडिज के साथ बोपन्ना पिछले महीने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर तक पहुंचे थे.