रोम: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने इटली ओपन में चोट के कारण क्वार्टर फाइनल मुकाबले से नाम वापस ले लिया. फेडरर पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ग्रीस के स्टेफानो सितसिपास के सामने कोर्ट पर उतरे थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरर के दाएं पैर में चोट थी और इसी कारण उन्होंने मैच से नाम वापस ले लिया.
![रोजर फेडरर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317652_fed-madrid.jpeg)
फेडरर ने कहा,"मैं इस बात से निराश हूं कि मैं आज खेल नहीं पाऊंगा. मैं 100 फीसदी फिट नहीं हूं. मैंने अपनी टीम के साथ बात करके ये फैसला लिया है कि मैं नहीं खेलूंगा. रोम हमेशा से मेरी पसंदीदा जगह रही है. मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल वापसी करूंगा."
फेडरर 2016 के बाद इटली ओपन में हिस्सा ले रहे थे. वो चार बार इटली ओपन के फाइनल में जगह बना चुके हैं.
![स्टेफानो सितसिपास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317652_madridopen.jpg)
फेडरर के जाने से सितसिपास को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया है जहां उनका सामना मौजूदा विजेता स्पने के राफेल नडाल से होगा. ये दोनों मेड्रिड ओपन में भी भिड़े थे जहां सितसिपास ने क्ले कोर्ट के राजा को मात दी थी.
नडाल ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन फर्नाडो वर्डास्को को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराया. ये मैच एक घंटे 30 मिनट तक चला.