मियामी : टेनिस जगत के दिग्गजखिलाड़ी रोजर फेडरर ने रविवार को मियामी ओपन के फाइनल में जॉन इश्नर को 6-1, 6-4 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. आपको बता दें कि ये खिताब उनके टेनिस करियर का 101वां खिताब है.
आपको बता दें कि पहला सेट गंवाने के बाद पैर में दर्द लिए जॉन इश्नर ने दूसरा सेट जीतने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे. इस जीत के बाद 37 वर्षीय फेडरर ने कहा,"ये एक अच्छी शुरुआत थी, अब अच्छा लग रहा है." दरअसल, पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में इश्नर ने फेडरर को कड़ी टक्कर दी थी.
दूसरा सेट 3-3 और 4-4 तक बराबर रहा लेकिन फिर उनके पैर में दर्द के कारण वे ठीक से खेल नहीं सके. फेडरर ने कहा,"क्या बेहतरीन हफ्ता था. मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने यहां साल 1999 में पहली बार खेला था और अब 2019 में भी मैं यहां हूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है."
आपको बता दें कि फेडरर टेनिस टाइटल्स जीतने के मामले में दूसरे नंबर हैं. उनसे ज्यादा सिर्फ एक खिलाड़ी ने टेनिस टाइटल्स जीते हैं. जिमी कोनर्स ने 109 टाइटल्स जीते हैं. वहीं दूसरी ओर पैर में दर्द के बावजूद फेडरर तो कांटे की टक्कर देने वाले इश्नर ने कहा,"मुझे मेरे पैर में दर्द महसूस हुआ था और वो जा ही नहीं रहा था. वो बस बद से बदतर होता चला गया. मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था."