गुरूग्राम : महाराष्ट्र के अर्जुन काधे और तेलंगाना की रश्मिका भामिदीप्ति रविवार को यहां '2020 द प्रोजेक्ट टेनिस हार्ड कोर्ट चैंपियनशिप' में अपने-अपने फाइनल जीतने के साथ ही नए राष्ट्रीय चैंपियन बनकर उभरे.
काधे ने पुरूष एकल के फाइनल में तमिलनाडु के पृथ्वी शेखर को 6-3 6-4 से हराया.
शेखर ने इससे पहले सेमीफाइनल में 2019 के चैम्पियन निकी पूनाचा को हराया था.
महिलाओं के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त रश्मिका ने गुजराज की वैदेहि चौधरी को 6-2 7-6 से शिकस्त दी.
काधे और रश्मिका दोनों ने फाइनल तक के अपने सफर में सिर्फ एक-एक सेट गंवाया था.
भूकंप के दौरान टेनिस खेल रहे ज्वेरव ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ'
कोरोना वायरस महामारी के कारण चैम्पियनशिप के 2020 सत्र का आयोजन नहीं हुआ था. मौजूदा सत्र को पूर्व डेविस कप खिलाड़ी और बिली जीन किंग कप टीम के कप्तान विशाल उप्पल की अकादमी 'द टेनिस प्रोजेक्ट' में खेला गया था.