बर्लिन: भारत के रामकुमार रामनाथन ने शनिवार को जर्मनी के मारविन मोलर को 4-6, 6-1, 6-1 से मात दे इस्केंटल चैलेंजर के फाइनल में जगह बना ली है. रामनाथन रविवार को होने वाले फाइनल में अमेरिका के सेबास्टियन कोरडा से भिड़ेंगे.
यह पांचवीं बार है कि रामनाथन एटीपी चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे हों. वह हालांकि अभी तक एक भी बार जीत नहीं पाए हैं.
PARIS MASTERS: एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने राफेल नडाल को हराकर फाइनल में बनाई जगह
एटीपी चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे हों। वह हालांकि अभी तक एक भी बार जीत नहीं पाए हैं.
रामनाथन ने मैच की अच्छी शुरुआत नहीं की थी और पहला सेट हार गए थे. इसके बाद उन्होंने वापसी की और जीत की राह तय की.