हैदराबाद: स्पेन के राफेल नडाल ने यू एस ओपन के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. स्पेनिश दिग्गज ने मैराथन फाइनल में रूस के डेनिल मेडवेडेव को मात दी. नडाल ने मेडवेडेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दे अपना चौथा अमेरिकी ओपन खिताब जीता.
इस ग्रैंडस्लैम को जीतने के साथ ही 33 वर्षीय राफेल नडाल अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रोजर फेडरर की बराबरी करने से बस एक खिताब दूर हैं. स्विटजरलैंड के 38 वर्षीय रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब के साथ टॉप पर हैं. हालांकि, वर्तमान समय में वह दुनिया के तीसरे नंबर के टेनिस प्लेयर हैं.
चौथी बार जीता यू एस ओपन
नडाल ने चौथी बार यू एस ओपन का खिताब अपने नाम किया है. नडाल ने 2010 में पहली बार यूएस ओपन जीता था. इसके तीन साल बाद 2013 में दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. नडाल ने इससे पहले 2017 में भी यूएस ओपन जीता था.
फ्रेंच ओपन के बादशाह हैं नडाल
नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है और इसका कारण लाल बजरी पर खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन में उनका दमदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 12 बार ये टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. साल 2005 में उन्होंने पहली बार फ्रेंच ओपन जीता और फिर लगातार 4 बार (2006, 2007, 2008) खिताब जीते. फिर उन्होंने 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में लगातार ट्रॉफी जीती. इसके बाद फिर सफर शुरू हुआ और 2017, 2018 और 2019 में फिर से वे लाल बजरी के चैंपियन बने.
विंबलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन में ये है रिकॉर्ड
नडाल ने अपने करियर में अब तक 2 बार विंबलडन खिताब जीता है. पहली बार 2008 में वे विंबलडन के चैंपियन बने थे और दूसरी बार 2010 में विंबलडन ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया. केवल एक बार 2009 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.