न्यूयॉर्क : स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल ने अपने करियर के 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में इटली के मातियो बेरेटिनी को हराकर पांचवीं बार यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है.
नडाल से ज्यादा ग्रैंडस्लैम स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने जीते हैं. फेडरर के नाम 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. स्पेनिश स्टार ने कहा, 'एक बार फिर यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने पर खुश हूं. काफी मायने रखता है, यहां आना क्योंकि इस सीजन के शुरुआत में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.'
यह भी पढ़े- 'निशानेबाजी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को ओलंपिक भेजने का हम रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं'
नडाल ने हिप इंजरी से उबरते हुए अपने करियर में 12वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. नडाल के करियर का ये 27वां ग्रैंड स्लैम फाइनल है. उन्होंने पिछले महीने मॉन्ट्रियल ओपन के फाइनल में मेदवेदेव को हराया था. 23 वर्षीय मेदवेदेव का ये पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल है.