वॉशिंगटन : यूएस ओपन की तैयारी करने के लिए स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल नडाल ने सिनसिनाटी मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने पांचवीं बार एटीपी मॉन्ट्रियल ओपन का खिताब जीतने के बाद ये निर्णय लिया.
नडाल ने कहा, "मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं इस साल सिनसिनाटी में नहीं खेलूंगा. मैंने अपने शरीर का ख्याल रखने के लिए और स्वस्थ्य रहने के लिए ये फैसला लिया है."
यह भी पढ़ें- राफेल नडाल और बियांका एंड्रेस्कू ने जीता ROGERS CUP का खिताब
उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि ये टूर्नामेंट सफल रहेगा." नडाल ने अबतक अपने करियर में कुल 35 मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं.
वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. फेडरर आठ बार सिनसिनाटी का खिताब जीत चुके हैं जबकि जोकोविच मौजूदा चैम्पियन हैं.