हैदराबाद : दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में से एक राफेल नडाल बहुत बड़े फुटबॉल फैन हैं. उन्होंने रियाल मेड्रिड के ला लीगा के मैच भी देखे थे. गौरतलब है कि टेनिस में वे रोजर फेडरर के साथ संयुक्त रूप ये सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (20) जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें- ला लीगा : रियल मेड्रिड ने इबर को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की
फ्रेंच ओपन 2020 जीतने के बाद ही वे ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में फेडरर के बराबर हुए. क्रिस्टियानो रोनाल्डो औ र लियोनेल मेसी फुटबॉल जगत के दो सबसे बड़े नाम हैं. ये दोनों ही 30 वर्ष से ऊपर के हैं और दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर कहे जाते हैं.
नडाल इन दोनों खिलाड़ियों को पसंद करते हैं लेकिन उनका पसंदीदा खिलाड़ी ब्राजील के लेजेंड रोनाल्डो हैं. उन्होंने बार्सिलोना और रियाल मेड्रिड के लिए खेला था और दो बार फीफा वर्ल्ड कप भी जीता था.
नडाल ने एक इंटरव्यू में कहा, "क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी आज की तारीख के बेस्ट खिलाड़ी हैं लेकिन मेरे लिए ब्राजील के रोनाल्डो लुइज नजरियो डा लीमा ही बेस्ट हैं. मैं उनसे तब मिला था जब मेरे अंकल बार्सिलोना के लिए खेलते थे और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वो परफेक्ट हैं."
यह भी पढ़ें- विराट कोहली भारत लौटने से पहले करेंगे खास टीम मीटिंग, बढ़ाएंगे खिलाड़ियों का मनोबल
नडाल ने साथ में ये भी कहा कि अगर उनको किसी पूर्व टेनिस खिलाड़ी का कोर्ट पर सामना करने का मौका मिले तो वे स्वीडन के ब्जॉर्न बॉर्ग का सामना करना चाहेंगे. उन्होंने बॉर्ग को 'अनबीटेबल' बताया.