ETV Bharat / sports

US Open को मिलेगी नई चैंपियन, पहली बार Grand Slam Final में ये Tennis Girls

कनाडा की लेला फर्नांडिज ने चमत्कारिक प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने 19वें जन्मदिन के कुछ दिन बाद ही US Open Tennis Tournament के फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में उनका मुकाबला ब्रिटेन की 18 साल की एम्मा रादुकानु (Emma Radukanu) से होगा.

Qualifier Emma Raducanu  लेला फर्नांडिज  आर्यना सबालेंका  ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट  एम्मा रादुकानु  US Open  Layla Fernandez  Aryna Sabalenka  Grand Slam Tournament  Emma Radukanu
US Open को मिलेगी नई चैंपियन
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 6:13 PM IST

न्यूयॉर्क: कनाडा की खिलाड़ी लेला फर्नांडिज ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. गैरवरीयता प्राप्त लेला ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को एक रोचक मुकाबले में 7-6 (3), 4-6 और 6-4 से हराया. वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं.

बता दें, फाइनल में उनका मुकाबला ब्रिटेन की 18 साल की एम्मा रादुकानु से होगा, जिन्होंने यूनान की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से पराजित किया. रादुकानू भी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं.

यह भी पढ़ें: 'हम उस टीम के साथ नहीं खेलना चाहेंगे, जो अपनी आधी आबादी के साथ भेदभाव करता है'

लेला ने शुरू में तीन गेम गंवा दिए थे, लेकिन उन्होंने वापसी करके टाईब्रेकर में यह सेट जीता. सबालेंका ने दूसरा सेट जीतकर मैच रोमांचक बना दिया, लेकिन इससे लेला पर असर नहीं पड़ा और इस कनाडाई खिलाड़ी ने तीसरा सेट जीतकर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

विश्व में 73वीं रैंकिंग की लेला ने वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार चौथे मैच में तीन सेट में जीत दर्ज की. उन्होंने फाइनल की अपनी राह में 2018 और 2020 की चैंपियन तीसरी वरीय नाओमी ओसाका, 2016 की चैंपियन 16वीं वरीय एंजेलिक कर्बर तथा फिर पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना और अब सबालेंका को हराया.

न्यूयॉर्क: कनाडा की खिलाड़ी लेला फर्नांडिज ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. गैरवरीयता प्राप्त लेला ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को एक रोचक मुकाबले में 7-6 (3), 4-6 और 6-4 से हराया. वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं.

बता दें, फाइनल में उनका मुकाबला ब्रिटेन की 18 साल की एम्मा रादुकानु से होगा, जिन्होंने यूनान की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से पराजित किया. रादुकानू भी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं.

यह भी पढ़ें: 'हम उस टीम के साथ नहीं खेलना चाहेंगे, जो अपनी आधी आबादी के साथ भेदभाव करता है'

लेला ने शुरू में तीन गेम गंवा दिए थे, लेकिन उन्होंने वापसी करके टाईब्रेकर में यह सेट जीता. सबालेंका ने दूसरा सेट जीतकर मैच रोमांचक बना दिया, लेकिन इससे लेला पर असर नहीं पड़ा और इस कनाडाई खिलाड़ी ने तीसरा सेट जीतकर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

विश्व में 73वीं रैंकिंग की लेला ने वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार चौथे मैच में तीन सेट में जीत दर्ज की. उन्होंने फाइनल की अपनी राह में 2018 और 2020 की चैंपियन तीसरी वरीय नाओमी ओसाका, 2016 की चैंपियन 16वीं वरीय एंजेलिक कर्बर तथा फिर पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना और अब सबालेंका को हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.