कैरी (अमेरिका): भारत के डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को पहला सेट जीतने के बावजूद यहां एटलांटिक टाइर टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिका के डेनिस कुडला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
चौथे वरीय भारतीय खिलाड़ी को रविवार को एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में एक घंटे और 33 मिनट में 6-3, 3-6, 0-6 से हार झेलनी पड़ी.
-
CHAMPION IN CARY 🏆
— USTA (@usta) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Denis Kudla claims the USTA Pro Circuit title in North Carolina, defeating Gunneswaran 3-6, 6-3, 6-0.#TeamUSATennis pic.twitter.com/6dR4UmSC3A
">CHAMPION IN CARY 🏆
— USTA (@usta) November 16, 2020
Denis Kudla claims the USTA Pro Circuit title in North Carolina, defeating Gunneswaran 3-6, 6-3, 6-0.#TeamUSATennis pic.twitter.com/6dR4UmSC3ACHAMPION IN CARY 🏆
— USTA (@usta) November 16, 2020
Denis Kudla claims the USTA Pro Circuit title in North Carolina, defeating Gunneswaran 3-6, 6-3, 6-0.#TeamUSATennis pic.twitter.com/6dR4UmSC3A
दुनिया के 146वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश ने 52,080 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट जीता.
डोमिनिक थीम ने एटीपी फाइनल्स के ओपनर में स्टेफानोस सितसिपास को हराया
बायें हाथ का भारतीय खिलाड़ी हालांकि दूसरे सेट में लय बरकरार रखने में विफल रहा और दूसरे वरीय अमेरिकी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया.
प्रजनेश ने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के थामस बेलुची को हराया था जबकि सेमीफाइनल में उन्हें डेनमार्क के माइकल टोर्पेगार्ड के खिलाफ वाकओवर मिला था. उन्होंने टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में शामिल रहे अमेरिकी जैक सोक को भी हराया था.
सातवें वरीय प्रजनेश का यह सातवां चैलेंजर फाइनल था जिसमें वह सिर्फ दो खिताब जीत पाए हैं.