प्राग: विश्व की नंबर दो खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने तीन सेटों के कड़े संघर्ष में स्लोवेनिया की पोलोना हेरकोज को मंगलवार को 6-1, 1-6, 7-6(3) से हराकर प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.
सिमोना हालेप ने कोरोना संकट के बीच पिछले सप्ताह आयोजित पालेर्मो लेडीज ओपन में हिस्सा नहीं लिया था. फरवरी में दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीतने के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है.
दूसरी वरीयता प्राप्त पेत्रा मार्टिच ने एक अन्य मुकाबले में रूस की युवा खिलाड़ी वारवारा ग्रेचेवा को लगातार सेटों में 7-6 (2), 6-3 से हराया.
28 साल की हालेप ने मैच के बाद कहा कि वह इस महीने के आखिर में होने वाले यूएस ओपन में खेलने का फैसला प्राग के इस टूर्नामेंट के बाद लेंगी.
बता दें कि यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों के बिना होना है, लेकिन कठिन प्रोटोकॉल और कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने इससे अपना नाम वापस ले लिया है.
वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन से खिलाड़ियों के हटने का सिलसिला जारी है. स्विटजरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टेनिस्लास वावरिंका ने इस महीने के अंत में होने वाले यूएस ओपन से अपना नाम वापस लेने का फैसला कर लिया है.
इससे पहले स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं और कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले सैकड़ों और हजारों अमेरिकियों के सम्मान में अमेरिकी ओपन से हट चुके हैं. रोजर फेडरर भी घुटने के ऑपरेशन के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.