ETV Bharat / sports

दो महीने के अंतराल के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में भाग लेने लिए तैयार हैं रोजर फेडरर

स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने कहा, "मुझे इस बात की फिक्र है कि मेरा खेल अभी किस स्तर पर है. खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और सभी का स्तर अच्छा है. मैं भी इसे हासिल करना चाहता हूं."

Post injury, Federer gears up for first tournament in two months
Post injury, Federer gears up for first tournament in two months
author img

By

Published : May 18, 2021, 5:01 PM IST

जेनेवा: स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर चोटिल होने के कारण दो महीने के अंतराल के बाद जेनेवा ओपन से टेनिस कोर्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

फेडरर का मंगलवार को जेनेवा ओपन में स्पेन के पाब्लो एंदुजार से मुकाबला होगा.

फेडरर ने कहा, "मुझे इस बात की फिक्र है कि मेरा खेल अभी किस स्तर पर है. खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और सभी का स्तर अच्छा है. मैं भी इसे हासिल करना चाहता हूं."

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर का कहना है कि अभ्यास में उनके लिए चीजें आसान रहीं लेकिन उन्हें अभी प्राइम फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ मैच खेलने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "मेरे स्तर को लेकर जबाव के लिए मुझे अभी 10 मैच खेलने की जरूरत है. अभ्यास में चीजें बेहतर रही. जब आप चोटिल होकर वापस लौटते हैं तो सभी के मुकाबले आप अलग स्थान पर रहते हैं. मैं वापसी के लिए उत्सुक हूं और फिलहाल राफेल नडाल या नोवाक जोकोविच जैसे स्तर पर पहुंचने के बारे में ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूं."

फेडरर की 2020 में दो बार घुटने की सर्जरी हुई थी. वह आखिरी बार मार्च में कतर एक्सोनमोबिल ओपन में खेले थे जहां उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना-सामना करना पड़ा था.

जेनेवा: स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर चोटिल होने के कारण दो महीने के अंतराल के बाद जेनेवा ओपन से टेनिस कोर्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

फेडरर का मंगलवार को जेनेवा ओपन में स्पेन के पाब्लो एंदुजार से मुकाबला होगा.

फेडरर ने कहा, "मुझे इस बात की फिक्र है कि मेरा खेल अभी किस स्तर पर है. खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और सभी का स्तर अच्छा है. मैं भी इसे हासिल करना चाहता हूं."

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर का कहना है कि अभ्यास में उनके लिए चीजें आसान रहीं लेकिन उन्हें अभी प्राइम फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ मैच खेलने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "मेरे स्तर को लेकर जबाव के लिए मुझे अभी 10 मैच खेलने की जरूरत है. अभ्यास में चीजें बेहतर रही. जब आप चोटिल होकर वापस लौटते हैं तो सभी के मुकाबले आप अलग स्थान पर रहते हैं. मैं वापसी के लिए उत्सुक हूं और फिलहाल राफेल नडाल या नोवाक जोकोविच जैसे स्तर पर पहुंचने के बारे में ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूं."

फेडरर की 2020 में दो बार घुटने की सर्जरी हुई थी. वह आखिरी बार मार्च में कतर एक्सोनमोबिल ओपन में खेले थे जहां उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना-सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.