मेलबर्न: जोकोविच और रोडर फेडरर के बीच खेले गए सेमीफाइनल में जोकोविच ने सदी के महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ एक बार फिर जोकोविच ने पिछले 12 महीनों की अपनी फॉर्म को साबित किया है. इससे पहले जोकोविच और फेडरर का सामना विंबलडन 2019 के फाइनल में हुआ था जिसमें जोकोविच ने बाजी मार ली थी लेकिन इस बार जोकोविच ने न सिर्फ मैच जीता है बल्कि फेडरर को सीधे सेटों में हार देखने को मिली है.
मैच चीतने का बाद जश्न मनाते जोकोविच दोनों ही खिलाड़ियों के हेड टू हेड की बात करें तो ये सेमी फाइनल दोनों के बीच का 50वां मैच था वहीं जिसमें अभी तक मामला 26-23 था वहीं जोकोविच ने इस मैच में जीत हासिल कर इसे 27-23 कर दिया है. अब नडाल और रोजर फेडरर के बाहर होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का ताज जोकोविच के सर सजेगा वहीं अगर जोकोविच फाइनल जीतते हैं तो ये उनका 17वां ग्रैंडस्लैम होगा.
जोकोविच और नडाल की ग्रैंडस्लैम टैली जोकोविच के नाम है बड़ा रिकॉर्ड
नोवाक जोकोविच भले ही 12 महीने पहले ही अपनी अच्छी फॉर्म में आए हो लेकिन उनके नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी है. दरअसल जोकोविच के नाम 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन हैं क्योंकि वो 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. इसका मतलब ये है कि जोकोविच जब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं तब वो ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते हैं.
फेडरर से ज्यादा चिंतित होंगे नडाल
जोकोविच की फॉर्म बताती है कि वो टेनिस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के मिशन पर हैं ऐसे में रोजर फेडरर के ताज तो बरकरार रहेगा लेकिन जोकोविच के इस मिशन से सबसे ज्यादा नुकसान राफेल नडाल को होगा. नडाल की चिंता का कारण एक ये भी हो सकता है कि अभी तक खबरों का बाजार इस बात को लेकर गर्म था कि नडाल बहुत जल्द 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर फेडरर के बराबर खड़े होंगे लेकिन जोकोविच की इस वापसी से लगता है कि फेडरर के कंधे से कंधा मिलाकर नडाल नहीं बल्कि जोकोविच खड़े होंगे.
आपको बता दें कि रोजर फेडरर ने हालहीं में मीडिया के सामने माना था कि उनके सबसे बड़े दो प्रतिद्वंद्वि उनके इस ग्रैंडस्लैम टैली को बहुत जल्द पछाड़ देंगे.