एडिलेड : दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आगामी एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया जो टूर्नामेंट के आयोजकों के लिए करारा झटका है.
जोकोविच सिडनी में एटीपी कप टीम प्रतियोगिता में सर्बिया की अगुआई कर रहे हैं जिसमें टीम शनिवार को सेमीफाइनल में रूस से भिड़ेगी. जिन अधिकारियों ने एटीपी-डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से उनकी अनुपस्थिति की पुष्टि की है, उन्होंने उनके हटने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
टूर्नामेंट निदेशक एलिस्टेयर मैकडोनाल्ड ने कहा,"हम जानते हैं कि नोवाक इस साल एडिलेड में नहीं खेल पाने के लिए कितने निराश हैं और हम अगले साल टूर्नामेंट में उनका स्वागत करने की उम्मीद करते हैं."
वहीं, स्पेन के साथ राफेल नडाल पहले एटीपी कप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे.
सात बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच एक बार फिर 20 जनवरी से मेलबर्न में आयोजित टूर्नामेंट में टॉप कंटेंडर के तौर पर उतरेंगे.