न्यू यॉर्क : दुनिया के नंबर-1 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने टेनिस फैंस ने आग्रह किया कि यूएस ओपन में जिस लाइन जज को गेंद लगी उसका साथ देने को कहा. आपको बता दें कि उक्त महिला लाइन जज को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था.
जोकोविच ने कहा है कि जिस अधिकारी को उनकी गेंद गले पर लगी उन्होंने कोई गलती नहीं की थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि जिस लाइन जज को गले पर गेंद लगी थी उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी और वो जमीन पर गिर गई थी. उनका कहना ये था कि जितनी चोट उनको लगी नहीं उससे ज्यादा वे दिखा रही थी.
33 वर्षीय नोवाक ने कहा, "कृपया कर के ये भी याद रखें कि जिस लाइन जज को गेंद लगी थी, उनको भी हमारा सपोर्ट चाहिए. उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था. मैं आपसे ये चाहता हूं कि आप उनके लिए सपोर्टिव और केरिंग रहें."
नोवाक को इस घटना के बाद यूएस ओपन से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. इसी के साथ उन्होंने अपना 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका गंवा दिया.
उसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- इस घटना ने मुझे बहुत दुखी और खाली कर दिया है. मैंने उस लाइन्सविमेन के बारे में पता किया था और टूर्नामेंट ने कहा कि वो ठीक है और वो बेहतर महसूस कर रही है. मैं उसे इतना तनाव देने के लिए माफी मांगता हूं. ये जानबूझ कर नहीं था. गलत था. मैं उसकी प्राइवेसी का सम्मान करते हुए उसका नाम नहीं ले रहा हूं. जहां तक टूर्नामेंट से बाहर होने की बात है, मैं इस पर काम करूंगा और इन सबको एक सबक की तरह लूंगा और बेहतर खिलाड़ी और बेहतर इंसान के रूप में उभरूंगा. मैं यूएस ओपन से माफी मांगता हूं और उन सब से भी जिन्हें मेरे इस बर्ताव से फर्क पड़ा है. मैं अपनी टीम और अपने परिवार आभारी हूं जो मेरा साथ हैं, अपने फैंस का भी जो हमेशा मेरे साथ होते हैं. आप सभी को धन्यवाद और मुझे माफ करें.