लंदन : नोवाक जोकोविच साल के आखिरी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में पांच बार के विजेता ने दमदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को केवल 64 मिनट में ही अपने नाम कर लिया.
32 वर्षीय जोकोविक पहली बार बैरेटिनी के खिलाफ खेल रहे थे और उनहोंने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी. एटीपी रैंकिंग में आठवें पायदान पर काबिज इटली के बैरेटिनी ने पहली बार सीजन आखिरी टूर्नामेंट में जगह बनाई थी.
टी10 में खेलने के लिए पाकिस्तान के तीन अनकैप्ड खिलाड़ी अपने फर्स्ट क्लास टीमों से हुए बाहर
जोकोविक फिलहाल, रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद राफेल नडाल से 440 अंक पीछे हैं. अगर जोकोविक इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जोते हैं तो वो छठी बार नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में साल का अंत करेंगे. इसी के सथ वह अमेरिका के पूर्व खिलाड़ी पीट सैम्परस (1993-98) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.