न्यूयॉर्क : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कहा है कि पिछले कुछ महीने उनके लिए काफी मुश्किल रहे हैं. 21 वर्षीय ओसाका 26 अगस्त से शुरू होने जा रहे अमेरिकी ओपन में अपना खिताब बचाने उतरेंगी. ओसाका ने पिछले साल सितंबर में अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से हराकर अमेरिकी ओपन के रूप में अपना पहला बड़ा खिताब जीता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली ओसाका ने कहा कि इस जीत के बाद से उनके लिए टेनिस खेलना आसान नहीं रहा है. ओसाका हाल के समय में खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही हैं.
ओसाका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पिछले कुछ महीने मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देती हूं, जो मुझे खेलते देखना पसंद करते हैं. जब भी चीजें गलत होती है तो इसके लिए मैं खुद को 100 प्रतिशत जिम्मेदार मानती हूं."
यह भी पढ़ें- कोहली-रोहित के बीच मनमुटाव पर बोले कपिल देव, मीडिया पर लगाया ऐसा आरोप
ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद ओसाका कोच सासा बाजिन से अलग हो गई थी. इसके बाद वह चोट के कारण स्टटगार्ट ओपन और इटालियन ओपन में नहीं खेली थी जबकि फ्रेंच ओपन और विंबलडन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने कहा, "मैंने सीखने के बजाय बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है, जोकि मैं हमेश करती हूं. मैंने खुद से काफी कुछ सीखा है और पिछले कुछ वर्षो से खुद को बेहतर किया है."