ETV Bharat / sports

सिनसिनाटी मास्टर्स के अगले दौर में पहुंची ओसाका

जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका सिनसिनाटी मास्टर्स में एलियाकसांद्रे सासनोविक को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गई है.

osaka
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:09 AM IST

सिनसिनाटी : दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका और ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सिनसिनाटी मास्टर्स के अगले दौर में जगह बना ली है. ओसाका ने एलियाकसांद्रे सासनोविक को 7-6, 2-6, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया है.

नाओमी ओसाका
नाओमी ओसाका

दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका अब तीसरे दौर में चीनी ताइपे की सिएह सु वेई से भिड़ेगी, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में जेनिफर ब्रेडी को 7-6, 6-3 से मात दी.

इस बीच, बार्टी ने रुस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा को 6-4, 6-1 से शिकस्त देकर अगले दौर में कदम रखा.

यह भी पढ़े- हार के बाद किर्गियोस ने तोड़ी रैकेट, दर्शकों पर निकाला गुस्सा

इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली बार्टी की ये इस साल 40वीं जीत है. ये दूसरी बार है जब बार्टी ने 2011 में सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीतने वाली और पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा को शिकस्त दी है.

अगले दौर में बार्टी के सामने इस्तोनिया की एनेट कोंटावीट की चुनौती होगी.

सिनसिनाटी : दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका और ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सिनसिनाटी मास्टर्स के अगले दौर में जगह बना ली है. ओसाका ने एलियाकसांद्रे सासनोविक को 7-6, 2-6, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया है.

नाओमी ओसाका
नाओमी ओसाका

दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका अब तीसरे दौर में चीनी ताइपे की सिएह सु वेई से भिड़ेगी, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में जेनिफर ब्रेडी को 7-6, 6-3 से मात दी.

इस बीच, बार्टी ने रुस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा को 6-4, 6-1 से शिकस्त देकर अगले दौर में कदम रखा.

यह भी पढ़े- हार के बाद किर्गियोस ने तोड़ी रैकेट, दर्शकों पर निकाला गुस्सा

इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली बार्टी की ये इस साल 40वीं जीत है. ये दूसरी बार है जब बार्टी ने 2011 में सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीतने वाली और पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा को शिकस्त दी है.

अगले दौर में बार्टी के सामने इस्तोनिया की एनेट कोंटावीट की चुनौती होगी.

Intro:Body:

सिनसिनाटी मास्टर्स में ओसाका अगले दौर में पहुंची

 



जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका सिनसिनाटी मास्टर्स में एलियाकसांद्रे सासनोविक को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गई है.  





सिनसिनाटी : दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका और ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सिनसिनाटी मास्टर्स के अगले दौर में जगह बना ली है. ओसाका ने एलियाकसांद्रे सासनोविक को 7-6, 2-6, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया है.



दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका अब तीसरे दौर में चीनी ताइपे की सिएह सु वेई से भिड़ेगी, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में जेनिफर ब्रेडी को 7-6, 6-3 से मात दी.



इस बीच, बार्टी ने रुस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा को 6-4, 6-1 से शिकस्त देकर अगले दौर में कदम रखा.



इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली बार्टी की ये इस साल 40वीं जीत है. ये दूसरी बार है जब बार्टी ने 2011 में सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीतने वाली और पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा को शिकस्त दी है.



अगले दौर में बार्टी के सामने इस्तोनिया की एनेट कोंटावीट की चुनौती होगी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.