पेरिस: यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट की विजेता नाओमी ओसाका ने 27 सितंबर से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है.
हाल ही में अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा करने वाली ओसाका हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रही हैं.
सोशल मीडिया पर इस बात का एलान करते हुए इस 22 साल की खिलाड़ी ने कहा, "दुर्भाग्य से मैं इस साल फ्रेंच ओपन नहीं खेल सकूंगी. मेरी हैमस्ट्रिंग में अभी भी सूजन है, इसलिए मेरे पास फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं है - ये दोनों टूर्नामेंट बहुत जल्दी-जल्दी आयोजित हो गए हैं. मैं आयोजकों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती हूं."
ओसाका से पहले विश्व नंबर एक एश्ले बार्टी फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले चुकी हैं. उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और तैयारी में कमी का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया है. बार्टी ने फरवरी के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है और कोविड-19 के कारण वे यूएस ओपन भी खेलने नहीं आईं.
24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बार्टी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में मार्केटा वोनड्रुसोवा को हरा कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता था. उन्होंने कहा है कि वे यूरोप में इस साल नहीं खेलने वाली हैं.
बता दें कि फ्रेंच ओपन मूल रूप से मई में शुरू होने वाला था लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. अब इसका आयोजन 27 सितंबर से लेकर 11 अक्टूबर तक किया जा रहा है.
खिलाड़ियों के आगमन पर कोरोना टेस्ट होगा और पहला नेगेटिव टेस्ट मिलने पर उन्हें उनका मान्यता पत्र दे दिया जाएगा. दूसरा टेस्ट 72 घंटों के अंदर किया जाएगा और इसके बाद टूर्नामेंट के दौरान हर पांच दिन पर कोरोना टेस्ट होगा.
इसके साथ ही महासंघ स्टेडियम की क्षमता के 50 से 60 प्रतिशत यानी प्रतिदिन करीब 20,000 प्रशंसकों की अगवानी करना चाहता है. रोलां गैरो को तीन जोन में बांटा जाएगा और दर्शक भी उस हिसाब से विभाजित रहेंगे.