ETV Bharat / sports

नाओमी ओसाका को इस पॉपुलर मैगजीन में मिली जगह - मोहम्मद सलाह

जापान की टेनिस खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर एक नाओमी ओसाका को पॉपुलर  मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. ओसाका इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं.

naomi osaka
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 9:07 PM IST

हैदराबाद:ओसाका की इस उपलब्धि पर टेनिस लेजेंड और 18 ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली क्रिस एवर्ट ने उऩकी प्रशंसा की है कि और कहा है कि आऩे वाले समय में उनका शानदार प्रदर्शन यूं ही चलता रहेगा.

वर्ल्ड नंबर एक ओसाका युएस ओपन जीत कर सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने अपने आदर्श रहे सेरेना विलियम्स को हरा कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.वो ऐसा करने वाली पहली महिला जापानी टेनिस खिलाड़ी भी बनी थी.

मैगजीन का कवर पेज
मैगजीन का कवर पेज
21 साल की ओसका ने जनवरी में लगातार अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत कर बता दिया कि वो लंबे वक्त तक टेनिस की दुनिया में राज करने आई हैं.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में चेक गणराज्य की खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा को हरा कर यह खिताब जीता था.इस जीत के साथ वो एशिया की पहली खिलाड़ी बनी थी, जिन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी हासिल की, और अब टाइम ने उन्हें 100 प्रभावशाली लोगों में स्थान दिया है. नाओमी ओसाका के अलावा इस सूची में जिन एथलीटों को शामिल किया गया है वो हैं लिवरपुल के फॉरवर्ड खिलाड़ी मोहम्मद सलाह, एनबीए स्टार लेब्रॉन जेम्स, एलेक्स मॉर्गन, महिला धावक कैस्टर सेमेन्या, गॉल्फर टाइगर वुड्स और प्रो गेमर निंजा.इस साल की सूची में रिकॉर्ड 48 महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनमें से अलग अलग खेल से जुड़े ओसाका, मॉर्गन और कैस्टर सेमेन्या भी हैं.

हैदराबाद:ओसाका की इस उपलब्धि पर टेनिस लेजेंड और 18 ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली क्रिस एवर्ट ने उऩकी प्रशंसा की है कि और कहा है कि आऩे वाले समय में उनका शानदार प्रदर्शन यूं ही चलता रहेगा.

वर्ल्ड नंबर एक ओसाका युएस ओपन जीत कर सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने अपने आदर्श रहे सेरेना विलियम्स को हरा कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.वो ऐसा करने वाली पहली महिला जापानी टेनिस खिलाड़ी भी बनी थी.

मैगजीन का कवर पेज
मैगजीन का कवर पेज
21 साल की ओसका ने जनवरी में लगातार अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत कर बता दिया कि वो लंबे वक्त तक टेनिस की दुनिया में राज करने आई हैं.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में चेक गणराज्य की खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा को हरा कर यह खिताब जीता था.इस जीत के साथ वो एशिया की पहली खिलाड़ी बनी थी, जिन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी हासिल की, और अब टाइम ने उन्हें 100 प्रभावशाली लोगों में स्थान दिया है. नाओमी ओसाका के अलावा इस सूची में जिन एथलीटों को शामिल किया गया है वो हैं लिवरपुल के फॉरवर्ड खिलाड़ी मोहम्मद सलाह, एनबीए स्टार लेब्रॉन जेम्स, एलेक्स मॉर्गन, महिला धावक कैस्टर सेमेन्या, गॉल्फर टाइगर वुड्स और प्रो गेमर निंजा.इस साल की सूची में रिकॉर्ड 48 महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनमें से अलग अलग खेल से जुड़े ओसाका, मॉर्गन और कैस्टर सेमेन्या भी हैं.
Intro:Body:

नाओमी ओसाका को इस पॉपुलर मैगजीन में मिली जगह



जापान की टेनिस खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर एक नाओमी ओसाका को पॉपुलर  मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. ओसाका इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं.

हैदराबाद:ओसाका की इस उपलब्धि पर टेनिस लेजेंड और 18 ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली क्रिस एवर्ट ने उऩकी प्रशंसा की है कि और कहा है कि आऩे वाले समय में उनका शानदार प्रदर्शन यूं ही चलता रहेगा.

वर्ल्ड नंबर एक ओसाका युएस ओपन जीत कर सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने अपने आदर्श रहे सेरेना विलियम्स को हरा कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.वो ऐसा करने वाली पहली महिला जापानी टेनिस खिलाड़ी भी बनी थी.

21 साल की ओसका ने जनवरी में लगातार अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत कर बता दिया कि वो लंबे वक्त तक टेनिस की दुनिया में राज करने आई हैं.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में चेक गणराज्य की खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा को हरा कर यह खिताब जीता था.

इस जीत के साथ वो एशिया की पहली खिलाड़ी बनी थी, जिन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी हासिल की, और अब टाइम ने उन्हें 100 प्रभावशाली लोगों में स्थान दिया है.

नाओमी ओसाका के अलावा इस सूची में जिन एथलीटों को शामिल किया गया है वो हैं लिवरपुल के फॉरवर्ड खिलाड़ी मोहम्मद सलाह, एनबीए स्टार लेब्रॉन जेम्स, एलेक्स मॉर्गन, महिला धावक कैस्टर सेमेन्या, गॉल्फर टाइगर वुड्स और प्रो गेमर निंजा.

इस साल की सूची में रिकॉर्ड 48 महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनमें से अलग अलग खेल से जुड़े ओसाका, मॉर्गन और कैस्टर सेमेन्या भी हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.