लंदन : रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने सोमवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के पहले दौर में जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि जापान की नाओमी ओसाका पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
वर्ल्ड नंबर-7 हालेप ने अपने पहले दौर के मुकाबले में बेलारूस की आलियाक्सांद्रे सासनोविक को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी. हालेप ने एक घंटे 41 मिनट में यह मैच अपने नाम किया.
दूसरे दौर में हालेप का सामना हमवतन एम. बुजार्नेस्कु से होगा. दूसरे मैच में प्लिस्कोवा ने चीन की लिन झू को 6-2, 7-6 से हराकर अगले दौर में कदम रखा। तीसरी सीड प्लिस्कोवा ने चीनी खिलाड़ी को एक घंटे 22 मिनट में हराया.टूर्नामेंट के पहले ही दिन एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब 2018 में अमेरिकी ओपन और इस साल आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली ओसाका को पहले दौर के मुकाबले में ही कजाकिस्तान की यूलिया पुनित्सेवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.पुनित्सेवा ने ओसाका को 7-6, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। ओसाका एक घंटे 36 मिनट में यह मैच गंवा बैठीं.