रोम: स्पेन के राफेल नडाल और सर्बिया के नोवाक जोकोविच प्री क्र्वाटर फाइनल के अपने-अपने मुकाबले जीत गुरुवार को इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. नडाल ने 13वीं सीड डेनिस शापोवालोव को साढ़े तीन घंटे तक चले मुकाबले में 3-6, 6-4, 7-6(3) से हराया और अंतिम-8 में प्रवेश किया.
नौ बार के विजेता नडाल पहले सेट में पिछड़ गए थे लेकिन अगले दोनों सेटों में उन्होंने वापसी की और जीत हासिल की. नडाल 16वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.
दूसरी तरफ, जोकोविच ने एलेजांद्रो डेविडोविक फोकिना को लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जोकोविच 15वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं. जोकोविच ने पांच बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
इटालियन ओपन: मेदवेदेव बाहर, ज्वेरेव को मिली जीत
नडाल और जोकोविच के अलावा ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने इटली के मातेओ बेरेटिनी को 7-6(3), 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
फेडेरिको डेलबोनिस ने फेलिक्स अगुर एलियासिमे को 6-1, 7-6 से हराया जबकि अमेरिका के रिएली ओपेलका ने रूस के अस्लान कारात्सेव को 7-6, 6-4 से हराया.