लॉस एंजिलिस: दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने शनिवार को यहां गैरवरीय टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराकर एटीपी मेक्सिको ओपन का खिताब जीत लिया जो 2020 का उनका पहला खिताब है.
स्पेन के दिग्गज नडाल ने अमेरिका के फ्रिट्ज को 6-3, 6-2 से हराकर तीसरी बार मेक्सिको ओपन का खिताब जीता.
इससे पहले वे 2013 और 2015 में भी यहां खिताब जीत चुके हैं. नडाल के करियर का यह 85वां खिताब है. 33 साल के नडाल ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हार के बाद पहला टूर्नामेंट खेला.
उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया. इस टूर्नामेंट में नडाल की यह 19वीं जीत है जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
![Mexican Open, Rafael Nadal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6256709_6255164_rafnad.jpg)
इससे पहले राफेल नडाल ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर अपने तीसरे खिताब की तरफ कदम बढ़ाया था. नडाल ने 15 साल पहले यहां पहली बार चैम्पियन बने थे.
उन्होंने 2013 में दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में उनका जीत हार का रिकार्ड 18-2 का है. शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने एक घंटे 41 मिनट तक चले इस मुकाबले को 6-3, 6-2 से अपने नाम किया.
![Mexican Open, Rafael Nadal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6256709_6255164_rafnad1.jpeg)
वहीं, क्वाटर फाइनल में नडाल ने दक्षिण कोरिया के कियोन सून वू को 6-2, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
वहीं, गैरवरीय फ्रिट्ज ने एक अन्य सेमीफाइनल में हमवतन जॉन इसनर को 2-6, 7-5, 6-3 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे.