ETV Bharat / sports

Australian Open 2021: मर्टेंस-सबालेंका ने जीता विमेंस डबल्स का खिताब - Mertens

एलिस मर्टेंस और अरेना सबालेंका ने इससे पहले 2019 यूएस ओपन जीता था. अब ये ट्रॉफी उनकी दूसरी ग्रैंड स्लैम की ट्रॉफी है.

एलिस मर्टेंस और अरेना सबालेंका
एलिस मर्टेंस और अरेना सबालेंका
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:27 AM IST

मेलबर्न : एलिस मर्टेंस और अरेना सबालेंका ने चेक गमराज्य की जोड़ी बारबोरा क्रेजसीकोवा और कैटरीना सिनिआकोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग में फाइनल मुकाबला जीत कर 6-2, 6-3 से जीत हासिल की. आपको बता दें कि ये इस जोड़ी की दूसरी ग्रैंड स्लैम फाइनल में जीत है.

इससे पहले दोनों ने 2019 यूएस ओपन जीता था. 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत उनकी कुल पांचवीं जीत है. गौरतलब है कि अब ये दोनों एक साथ ग्रैंड स्लैम में डबल्स के कैटेगरी में भाग नहीं लेंगी. 2021 में अब सबालेंका को सिंगल्स पर फोकस करना है.

सबालेंका ने जीत के बाद कहा, "अब मुझे अपने सिंग्ल्स पर फोकस करना है." हालांकि वे दुबई और मियामी में होने वाले डब्ल्यूटीए इवेंट्स में हिस्सा लेंगी.

सबालेंका ने आगे कहा, "मुझे पता है कि डबल्स इतना कठिन नहीं है, इसके कारण सिंग्ल्स पर ध्यान नहीं दे पाते. इसमें बहुत एनर्जी लगती है, मैं वो एनर्जी सिंग्ल्स के लिए बचाना चाहती हूं."

यह भी पढ़ें- इस रोल के साथ राजस्थान के लिए मैदान पर उतरेंगे क्रिस मॉरिस, संगकारा ने किया खुलासा

विश्व नंबर-16 मर्टेंस ने कहा, "डबल्स में हमारा काफी मुश्किल ड्रॉ रहा था, इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि हम जीत सके. कुछ दिन, जैसे कि आज, हम बस फाइट करते रहते हैं."

मेलबर्न : एलिस मर्टेंस और अरेना सबालेंका ने चेक गमराज्य की जोड़ी बारबोरा क्रेजसीकोवा और कैटरीना सिनिआकोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग में फाइनल मुकाबला जीत कर 6-2, 6-3 से जीत हासिल की. आपको बता दें कि ये इस जोड़ी की दूसरी ग्रैंड स्लैम फाइनल में जीत है.

इससे पहले दोनों ने 2019 यूएस ओपन जीता था. 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत उनकी कुल पांचवीं जीत है. गौरतलब है कि अब ये दोनों एक साथ ग्रैंड स्लैम में डबल्स के कैटेगरी में भाग नहीं लेंगी. 2021 में अब सबालेंका को सिंगल्स पर फोकस करना है.

सबालेंका ने जीत के बाद कहा, "अब मुझे अपने सिंग्ल्स पर फोकस करना है." हालांकि वे दुबई और मियामी में होने वाले डब्ल्यूटीए इवेंट्स में हिस्सा लेंगी.

सबालेंका ने आगे कहा, "मुझे पता है कि डबल्स इतना कठिन नहीं है, इसके कारण सिंग्ल्स पर ध्यान नहीं दे पाते. इसमें बहुत एनर्जी लगती है, मैं वो एनर्जी सिंग्ल्स के लिए बचाना चाहती हूं."

यह भी पढ़ें- इस रोल के साथ राजस्थान के लिए मैदान पर उतरेंगे क्रिस मॉरिस, संगकारा ने किया खुलासा

विश्व नंबर-16 मर्टेंस ने कहा, "डबल्स में हमारा काफी मुश्किल ड्रॉ रहा था, इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि हम जीत सके. कुछ दिन, जैसे कि आज, हम बस फाइट करते रहते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.