रोम: वर्ल्ड नंबर-25 फ्रांस के लुकास पाउइले सोमवार को इटली ओपन के पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए. लुकास को वर्ल्ड नंबर-33 इटली के माटेयो बारेटिनी ने मात दे दूसरे दौर में प्रवेश किया.
इटली के खिलाड़ी ने लुकास को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हरा टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.
जाइल्स सिमोन भी पहले ही दौर में हुए बाहर
वहीं फ्रांस के एक और खिलाड़ी जाइल्स सिमोन भी पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए हैं. उन्हें जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर ने मात दी. जर्मनी के खिलाड़ी ने जाइल्स को 6-2, 3-6, 6-3 से मात दे दूसरे दौर में प्रवेश किया.
क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने कनाडा के फेलिक्स एयूगेर एलिसिमे को 6-7(4), 6-3, 6-4 से हराया.
ये पढ़ें : WTA रैंकिंग: किकि बेर्टेस पहुंची अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग पर, ओसाका शीर्ष पर कायम
स्पेन के रोबर्ट बाउतिस्ता अगुट भी इटली के आंद्रे सेप्पी को मात दे दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं. रोबर्ट ने सेप्पी को 6-1, 3-6, 6-1 से शिकस्त दी.
वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक, स्पेन के राफेल नडाल, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास, जापान के केई निशिकोरी, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पहले दौर में बाई मिली है.