कोलकाता : अगले साल टेनिस को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता वेस पेस का कहना है कि पेस अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों और डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर में चमकदार प्रदर्शन के साथ इस खेल को अलविदा कहना चाहते हैं.
वेस पेस ने गुरुवार को कहा,"डेविस कप मार्च में है और फिर जुलाई-अगस्त में टोक्यो में ओलंपिक है. पेस दोनों इवेंट्स में देश के लिए खेलना चाहते हैं और अपना शत-प्रतिशत देना चाहते है. वे 35 साल खेलने के बाद इस खेल को अलविदा कहेंगे."
पेस 46 साल के हैं और उन्होंने कहा है कि अगले साल वो कुछ चुनिंदा आयोजनों में खेलेंगे और अपनी टीम के साथ यात्रा करेंगे.
यह भी पढ़ें- 150 टेस्ट खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन
तीन दशक के करियर में पेस ने 54 डबल खिताब जीते हैं. वह डेविस कप इतिहास के सबसे सफल युगल खिलाड़ी रहे हैं. डेविस कप में पेस के नाम 43 जीत हैं.
अपने बेटे की तमाम उपलब्धियों पर 1972 में हॉकी में म्यूनिक ओलंपिक में भारत के लिए खेल चुके वेस पेस ने कहा, "मुझे उसकी सफलता पर गर्व है. कभी-कभी इसे बयां करने के लिए आपके पास शब्द नहीं होते. वह अपने पूरे करियर में चैम्पियन की तरह खेला है."