जिनेवा : लेवर कप के पहले दिन टीम यूरोप और टीम वर्ल्ड के बीच खेले गए मुकाबलों में टीम यूरोप का दबदबा रहा. लेवर कप 2019 की शुरूआत करते हुए स्टेफनो सितसिपास ने टेलर फ्रिटज को 6-2, 1-6, 10-7 से मात दी.
स्टेफनो सितसिपास की जीत के बाद अब जिम्मेदारी फैबियानो फॉगनिनि पर आई तब पहले सेट में बुरी तरह हार मिलने के बाद अगले सेट की तैयारी में रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने फॉगनिनि को ऑन कोर्ट कोचिंग दी.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने इस कोचिंग का वीडियो फेडरर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लेकिन इस कोचिंग का कोई खास असर नहीं दिख सका और फैबियानो फॉगनिनि को जैक सॉक ने 1-6, 6-7 से हरा दिया.
-
Coach #Fedal 🧐🤓 https://t.co/zVdaGTiTxz
— Roger Federer (@rogerfederer) September 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Coach #Fedal 🧐🤓 https://t.co/zVdaGTiTxz
— Roger Federer (@rogerfederer) September 20, 2019Coach #Fedal 🧐🤓 https://t.co/zVdaGTiTxz
— Roger Federer (@rogerfederer) September 20, 2019
इस वक्त तक दोनों ही टीमों का दिन बराबरी पर था फिर पहले दिन का आखरी मुकाबला डॉमनिक थीम और डेनिस शापोवालोव के बीच खेला गया जहां थीम ने डेनिस को 6-4, 5-7 और 13-11 से हराकर पहले दिन बढ़त बनाई.
लेवर कप में आज एलेक्जेंडर ज्वेरेव और जॉन इस्नर का होगा. वहीं, रोजर फेडरर का सामनेा होगा निक किर्ग्योस से इसके अलावा राफेल नडाल और मिलोस राओनिक भी आमने-सामने होंगे.