न्यूयॉर्क : तीसरी सीड 27 वर्षीय प्लिस्कोवा ने सीधे सेटों में जॉर्जिया की मारियम बोल्कवादजे को 6-1, 6-4 से हराया.
वर्ष 2016 में इस प्रतियोगिता की फाइनल में पहुंचने वाली प्लिस्कोवा ने मैच की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया और वर्ल्ड रैंकिंग में 202 पायदान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ कुल नौ एस दागे. प्लिस्कोवा का सामना तीसरे दौर में ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर से होगा.
-
Miss Efficient.@KaPliskova cruises into the third round...https://t.co/aK4ulRbZk5 | #USOpen pic.twitter.com/XukfThuWTO
— US Open Tennis (@usopen) August 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Miss Efficient.@KaPliskova cruises into the third round...https://t.co/aK4ulRbZk5 | #USOpen pic.twitter.com/XukfThuWTO
— US Open Tennis (@usopen) August 29, 2019Miss Efficient.@KaPliskova cruises into the third round...https://t.co/aK4ulRbZk5 | #USOpen pic.twitter.com/XukfThuWTO
— US Open Tennis (@usopen) August 29, 2019
दूसरी ओर, बार्टी ने भी दूसरे दौर के मैच में दमदार जीत दर्ज की। इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली बार्टी ने अमेरिका की लौरेन डेविस को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 (7-2) से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई. दूसरे सेट में डेविस ने वापसी प्रयास किए और मुकाबले को टाई-ब्रेकर तक लेकर गई, लेकिन बार्टी ने 7-2 से टाई-ब्रेकर जीतते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.