न्यूयॉर्क: कोलंबिया की टॉप सीड जुआन सेबेस्टियन काबल और रॉबर्ट फराह की जोड़ी ने जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के परुष युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है. काबल-फराह ने शुक्रवार को एक कड़े फाइनल मैच में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेटीना के होरासियो जेबालोस की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराया.
दोनों जोड़ियों के बीच ये मैच शुक्रवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में 90 मिनट से भी अधिक चला.
काबल-फारह ने इस साल जुलाई में विंबलडन में भी युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया था. वो विंबलडन जीतने वाली अपने देश की पहली और 2003 के बाद एक ही सीजन में विंबलडन और अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली तीसरी जोड़ी है.
कोलंबियाई जोड़ी ओपन एरा में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली दक्षिण अमेरिका की पहली जोड़ी भी है.
काबल-फारह ने मैच के दौरान कुल 32 विनर दोगे और केवल आठ अनफोसर्ड एरर किए जबकि ग्रानोलर्स और जेबालोस की जोड़ी ने 23 विनर मारे और आठ ही अनफोसर्ड एरर किए.